पुणे में सात दिन तक बार, होटल रहेंगे बंद, रात साढ़े 8 बजे मुख्यमंत्री ठाकरे ले सकते है कई बड़े फैसले
नई दिल्ली:- देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जानलेवा साबित हो रही है। शुक्रवार को कोरोना के सर्वाधिक 81 हजार से ज्यादा मामले सामने आए और 469 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, दिल्ली सरकार ने आज इसे लेकर आपात बैठक भी बुलाई है। महाराष्ट्र के पुणे में तीन अप्रैल से 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान किया गया है। इसके अलावा कोरोना टीकाकरण अभियान की रफ्तार तेज हो गई है। एक अप्रैल को 36 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया, वहीं अबतक छह करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की खुराक ले चुके हैं।
प्रियंका गांधी का असम दौरा रद्द हो गया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। प्रियंका ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा, हाल में कोरोना संक्रमण के संपर्क में आने के चलते मुझे अपना असम दौरा रद्द करना पड़ रहा है। मेरी कल की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर मैं अगले कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहूंगी। इस असुविधा के लिए मैं आप सभी से क्षमाप्रार्थी हूं। मैं कांग्रेस विजय की प्रार्थना करती हूं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज रात साढ़े आठ बजे राज्य की जनता को संबोधित करेंगे। मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर ने इस बात की जानकारी दी।
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray to address people of the state today at 8:30 pm: Mumbai Mayor Kishori Pednekar#COVID19 pic.twitter.com/OOmJJezSEh
— ANI (@ANI) April 2, 2021
कोरोना के बेकाबू हालात को देखते हुए महाराष्ट्र के पुणे में सख्ती को और बढ़ा दिया गया है। पुणे में सात दिन तक बार, होटल और रेस्त्रां बंद रहेंगे। इसके अलावा तीन अप्रैल से 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। पुणे के डिवीजनल कमिश्वर सौरभ राव ने इस बात की जानकारी दी। पुणे में शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। वहीं अगले शुक्रवार को कोरोना की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। पुणे में केवल होम डिलिवरी की ही अनुमति दी गई है। शादी और अंतिम संस्कार कार्यक्रम को छोड़कर सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। अंतिम संस्कार में 20 और शादी समारोह में 50 लोगों के उपस्थित होने की ही अनुमति दी गई है।
Bars, hotels, restaurants to remain closed for 7 days, only home delivery will be allowed. No public function, except funerals&weddings, will be allowed; max 20 people in funerals& 50 in weddings. Order to come into effect from tomorrow: Pune (Maharashtra) Divisional Commissioner
— ANI (@ANI) April 2, 2021
देश के कई राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर कोहराम मचा रही है। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर से हर दिन किसी ना किसी मरीज की मौत हो रही है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण 12 गुना बढ़ गया है। बिहार में पिछले 30 दिनों में 37 लोगों की मौत हो गई है।
कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए रखने और जरूरी कदम उठाने के लिए केंद्र सरकार की बैठक शुरू हो गई है। केंद्र सरकार की राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्य सचिव मौजूद हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक बुलाई है।
Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray to chair a high-level meeting with officials today, over the #COVID19 situation in the state. pic.twitter.com/tyLkkoGeVo
— ANI (@ANI) April 2, 2021