केलाबाड़ी और सुराना कालेज के निवासी कालेज परिसर में वेक्सीनेशन करायें – खोखर

दुर्ग:-  केलाबाड़ी वार्ड के पार्षद हमीद खोखर स्वयं कोरोना पाॅजिटीव होकर होमकोरेन्टाईन में रहने के बाद वे वार्ड की सुरक्षा के प्रति फिर से सक्रिय हो गये । उन्होनें निगम स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला अस्पताल के नोडल से बात कर केलाबाड़ी और सुराना कालेज वार्ड के निवासियों की के लिए सुराना कालेज परिसर में कोरोना टीकाकरण केन्द्र स्थापित कराया है । उन्होनें दोनों के वार्ड के निवासियों से अपील कर कहा कि मेरा कोरोना पाॅजिटीव आने के बाद नगर निगम दुर्ग द्वारा केलाबाड़ी और सुराना कालेज क्षेत्र में सघन सर्वे कर जांच करने की अपील की गई हैं । कुछ क्षेत्र को बैरीकेट्स लगाकर प्रतिबंधित भी किया गया है।
उन्होनें कहा माननीय विधायक अरुण वोरा जी, महापौर धीरज बाकलीवाल की मंशा के अनुरुप कोरोना संक्रमण की स्थिति पर नजर रखी गई है। कोरोना संक्रमण का खतरा पूरे शहर मंे निरंतर बढ़ रहा है इसकी सुरक्षा करना आवश्यक है इसके लिए सबसे पहले हमें अपना स्वयं का जांच आौर टीकाकरण कराकर ईलाज कराना आवश्यक है। कोइ भी व्यक्ति कोरोना टीकाकरण से न छूटे । टीकाकरण कराने में कोई खतरा नहीं हैं । परन्तु टीकाकरण नहीं कराने में स्वास्थ्य की परेशानी बढ़ेगी और संक्रमण तेजी से फैलेगा। विधायक एवं महापौर के निर्देशानुसार आप लोगों की सुविधा के लिए सुराना कालेज परिसर में कोरोना टीकाकरण केन्द्र स्थापित करवाया गया है। आप अपने परिवार के सदस्यों को लेजाकर टीकाकरण अवश्य करायें।
उन्होनें बताया संक्रमण के खतरे को देखते हुये पूरे वार्ड को सेनेटाईज करने निर्देशित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग का अमला केलाबाड़ी और सुराना कालेज वार्ड के प्रत्येक गली मोहल्ले में दवाई का छिड़काव कर सेनेटाईज कर रहे हैं । उन्होनें समस्त शहर वासियों से अपील कर कहा कि पूरे शहर में संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम दुर्ग द्वारा वार्डो में सेटनेटाईजिंग किया जा रहा हैं अतः सुरक्षित रहें, घर से बाहर न निकलें। संक्रमण की संभावना होने पर तत्काल जिला अस्पताल से संपर्क कर ईलाज करायें ।