ताजनगरी की गलियों मे सेक्स रैकेट का खुलासा

आगरा:- मोहब्बत की मिसाल ताजमहल के शहर आगरा की गलियां बीते एक साल में देह व्यापार के कारण कई बार बदनाम हुईं। पुलिस ने जब-जब होटलों पर छापा मारा, चौंकाने वाले खुलासे हुए। यहां तक कि देह व्यापार के तार विदेशों से भी जुड़े। इन मामलों में पुलिस कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

तीन फरवरी 2021 को बिचपुरी मार्ग स्थित होटल एआर पैलेस में थाना जगदीशपुरा पुलिस ने होटल पर छापा मारा था। छापे के दौरान होटल के कमरों में 18 युवक-युवतियां मिले थे। पूछताछ में पता चला था कि होटल में बिना पहचान पत्र के युवक-युवतियों को कमरे किराए पर दिए जाते हैं। होटल स्टाफ घंटे के हिसाब से रुपये वसूलता था। पुलिस ने होटल संचालक समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

 

थाना ताजगंज के शिल्पग्राम के पास स्थित एक रिसॉर्ट में 11 फरवरी 2021 को पुलिस ने छापा मारकर उज्बेकिस्तान की दो युवतियों और पांच युवकों को पकड़ा। इनमें देह व्यापार का चर्चित एजेंट भीमा भी शामिल है। पूछताछ में पता चला कि भीमा ही विदेशी युवतियों को होटल में बुलाता था। यह रिसॉर्ट एक पार्टी के नेता का है। देह व्यापार का खुलासा होने पर उसे पार्टी से निकाला दिया गया।

ताजगंज पुलिस ने विदेशी युवतियों के एजेंट भीमा उर्फ सुरेंद्र राजपूत की गिरफ्तारी के बाद 15 फरवरी 2021 देह व्यापार के एक और अड्डे पर छापा मारा था। इस दौरान किराये पर लिए मकान में 10 युवक और चार युवतियां पकड़ी गई थीं। पुलिस के अनुसार ट्रेवल्स एजेंसी संचालक मकान में देह व्यापार करा रहा था। यहां दूसरे जिलों की निवासी कॉल गर्ल को ठेके पर बुलाया जाता था। एजेंसी की गाड़ियां ही उन्हें लेकर आती थीं।

14 दिसंबर 2020 को थाना रकाबगंज के पास होटल आरबी रेजीडेंसी में पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था। होटल के कमरों से चार महिलाओं और एक युवती के साथ दो ग्राहक भी पकड़े गए। होटल का संचालक और कर्मचारी मौके से भाग गए थे। इस मामले में भी देह व्यापार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया।

फतेहाबाद रोड स्थित होटल ताज हैवन में तीन फरवरी 2020 को छापा मारकर पुलिस ने उज्बेकिस्तान की तीन, नेपाल की एक और दिल्ली की एक युवती पकड़ी थी। दो दलाल बाग मुजफ्फर खां निवासी राहुल कुशवाहा और ताजगंज में किराए पर रहने वाला अमित गिरफ्तार किए थे। बाद में देह व्यापार की सरगना को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस मामले में भी एजेंट भीमा पकड़ा था।