नक्सलियों ने अगवा किए सीआरपीएफ जवान की जारी की फोटो…

बीजापुर। नक्सलियों ने अगवा किए गए कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह की पहली तस्वीर जारी की है। इस तस्वीर के साथ ही नक्सलियों ने ये संकेत दिए हैं कि अगवा जवान उनके कब्जे में सुरक्षित है।

बीजापुर के तर्रेम मुठभेड़ के दौरान ही नक्सलियों ने कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर सिंह का अगवा कर लिया था। तस्वीर एक जंगली इलाके की है, जहां अस्थायी झोपड़ी में जवान वर्दी में बैठा हुआ नजर आ रहा है।

आपको बता दें कि सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का जवान राकेश्वर सिंह मन्हास तर्रेम नक्सली हमले के बाद से ही लापता था। हालांकि हमले के दूसरे दिन एक मीडियाकर्मी को नक्सलियों की तरफ से फोन कर बताया गया था कि जवान उनके कब्जे में है। जिसके बाद कल एक प्रेस नोट नक्सलियों ने मुठभेड़ के बाद जारी किया था, जिसमें ये कहा गया है  कि जवान उनके कब्जे में है और मध्यस्थता के लिए एक कमेटी के जरिये बातचीत की पेशकश की गयी है।

वहीं आज पांचवें दिन नक्सलियों ने अगवा जवान की पहली तस्वीर जारी की है। तस्वीर में जवान सुरक्षित बैठा हुआ नजर आ रहा है।

परिवार वालों ने जाम किया जम्मू-पुंछ हाईवे

राकेश्वर सिंह के नक्सलियों के पास होने के खुलासे के बाद अब उनका परिवार गुस्से में है. राकेश्वर के परिवार वालों ने आज जम्मू-पुंछ हाईवे जाम कर दिया. परिजन पिछले पांच दिनों से राकेश्वर का इंतजार कर रहे हैं. उनके परिवार वालों के लिए यह खबर जहां राहत देने वाली थी, वहीं इस मामले पर सरकार की चुप्पी ने परिवार का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ा दिया है.

बीजापुर नक्सली हमला: नक्सलियों के शिकंजे में कैद CRPF जवान रकेश्वर सिंह, परिजनों और लोगों ने हाईवे किया जाम, जल्द रिहाई की लगा रहे गुहार

बीजापुर के स्थानीय पत्रकार के दावे के बाद अब उनके परिवार का आरोप है कि सरकार इस बाबत अभी कोई ठोस कदम नहीं उठा रही. उनके परिवार का कहना है कि अगर पाकिस्तान से अभिनंदन को भारत सरकार जल्द रिहा करवा सकती है तो राकेश्वर सिंह के मामले में देरी क्यों हो रही है?

रीसेंट पोस्ट्स