छत्तीसगढ़ में कोरोना बेकाबू : एक दिन में 14098 नए केस और 97 ने गवाई जान

CG corona

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। शनिवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 14 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 14098 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। संक्रमण की वजह से आज 97 लोगों की मौत हो गई है। बात राजधानी की करें तो रायपुर में तीन हजार से ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिले हैं जबकि दुर्ग में दो हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। 24 घण्टे में 4668 मरीजों ने कोरोना को मात देने में सफलता हासिल की है। नए केस मिलने के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 85860 हो गई है। कुल पीडि़तों की संख्या 432776 हो गई है। अब तक कोरोना से 4777 लोगों की मौत दर्ज की गई है। अब तक 342139 मरीज रिकवर हुए हैं।

रायपुर में 24 घंटे में रिकॉर्ड 3797 मरीज मिले है जबकि दुर्ग में रिकॉर्ड 2272 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं राजनांदगांव में 978, बिलासपुर में 895, बलौदाबाजार में 717, कवर्धा में 538 नए मरीज मिले, महासमुंद में 533, जांजगीर में 493, रायगढ़ में 480, कोरबा में 429, बालोद 385, धमतरी में 384 और बेमेतरा में 381 नए मरीज मिले हैं।

केंद्रीय टीम का दौरा
कोरोना के अध्ययन को लेकर केंद्रीय टीम छत्तीसगढ़ दौरा पर है। टीम के हेड जॉइंट सेक्रेटरी जिग्मेत तकपा ने सांसद सुनील सोनी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों में छत्तीसगढ़ में कोरोना संकट पर की विस्तार से बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि अध्ययन टीम की जांच रिपोर्ट में स्थिति और गंभीर होने का जिक्र किया गया है। राज्य के मौजूदा स्थिति पर भी टीम ने चिंता जताई है। जांच रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय जल्द रिपोर्ट सौंपेगी।

रीसेंट पोस्ट्स