प्रदेश में कोरोना से हाहाकार, पिछले 24 घंटे में सामने आए 15 हजार से ज्यादा नए मामले
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण रोज नए रिकार्ड बना रहा है। प्रशासन की सख्ती के बाद भी नए मामलों में कमी नहीं आ रही है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश भर से 15 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इस बीच 150 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। मौतों का आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा है। प्रदेश में सक्रिय मामले एक लाख से अधिक हो गए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 17 जिलों में लॉकडाउन लग चुका है। वहीं बस्तर जिले में 15 अप्रेल से 22 अप्रेल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। प्रदेश में फिलहाल रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, बलरामपुर, पेंड्रा, महासमुंद, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, जशपुर, कोरिया, बलौदाबाजार, कोरबा, धमतरी, सरगुजा, गरियाबंद, जांजगीर जिले में अलग-अलग समय के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 15121 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस बीच में 4139 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 156 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 5187 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 लाख 71 हजार 994 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 3 लाख 57 हजार 667 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 109139 हो गई है।
रायपुर में सर्वाधिक 4168 नए केस
प्रदेश में सर्वाधिक नए केस रायपुर से सामने आए हैं। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 4168 नए मामले सामने आए। इसके अलावा दुर्ग से 1755, राजनांदगांव से 1291, बिलासपुर से 1024, बलौदाबाजार से 875, कोरबा से 724, कवर्धा से 587, बेमेतरा से 528, जांजगीर से 523, महासमुंद से 422, गरियाबंद से 411, रायगढ से 388, बालोद से 357, जशपुर से 294, मुंगेली से 282, सरगुजा से 272, धमतरी से 232, सूरजपुर से 209, बस्तर से 199, कोरिया से 194, बलरामपुर से 130, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 115, कांकेर से 115, कोंडागांव से 76, दंतेवाड़ा से 27, बीजापुर से 12, सुकमा से 10, नारायणपुर से 9 तथा अन्य राज्य से 5 केस सामने आए हैं।