कोरोना का कहर: दुर्ग जिले में सामने आए करीब 1900 नए मरिज, 24 लोगों की मौत

दुर्ग। जिला दुर्ग में आज 1887 में संक्रमित मरीज मिले हैं। आज भी इलाज के दौरान 24 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। करीब 3000 मरीजों ने स्वस्थ होकर कोरोना के खिलाफ जंग में जीत हासिल की है। आज जिले में पॉजिटिविटी 2% घटी है। जिला दुर्ग में कोरोना का कहर लगातार जारी है। परंतु जिला प्रशासन के द्वारा किए जा रहे प्रयास के कारण अब लोगों का स्वस्थ होने की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। आज भी 2990 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जो कि नए मरीजों के मिलने की तुलना में 1000 से ज्यादा संख्या में है। जिसके कारण कुल एक्टिव मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है । आज जिले से कुल 4532 लोगों के सैंपल लिए गए थे। जिसमें से 1887 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। कल की तुलना में जिले की पॉजिटिविटी 2% कम होकर एक 41 फ़ीसदी रही है। हालांकि अभी भी कोरोना की पॉजिटिविटी अत्यथिक खतरनाक स्थिति में है। परंतु धीरे-धीरे कुछ नियंत्रण की स्थिति में दिखने लगा है। आज मरीजों की संख्या कल की तुलना में कम ही रही है।