दुर्ग में कंट्रोल हो रहा स्प्रेड: एक ही दिन में ठेले में सब्जी और फल बेचने वाले 33 की हुई कोरोना जांच, सभी की रिपोर्ट निगेटिव
दुर्ग। जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के आदेश पर दुर्ग निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर निगम टीम द्वारा शहर में घूम घूमकर ठेले सब्जी फल बेचने वाले 33 लोगों को कोरोना टेस्ट करवाया गया। लुचकी पारा एवं शिक्षक नगर रोड पर कुल 33 ठेले मे सब्जी फल बेचने वालों का करोना जांच किया गया है सभी की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई। निगम द्वारा विशेष रूप से अलर्ट किया गया दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत प्रतिदिन शिविर लगाकर ठेले में सब्जी, फल एव अन्य सामग्री भेजने वालो की कोरोना जांच की जाएगी।
दुर्ग नगर निगम अमला द्वारा शहर के बाजारों गालियों एव चौक चौराहे में स्पीकर द्वारा की जा रही है कि सर्दी-खांसी, बुखार जैसे लक्षण कोरोना के हो सकते हैं ऐसी स्थिति में तुरंत नजदीकी फीवर क्लीनिक पहुँचकर टेस्ट कराएं। टेस्ट करने पर पाजिटिव आते ही चिकित्सक के परामर्श पर हास्पिटल रिफर करने या होम आइसोलेशन की सलाह दी जाएगी, कोरोना के लक्षणों को गंभीरता से लें और ऐसे लक्षण उभरते ही तुरंत टेस्ट कराएं। इसके साथ ही लोगो को यह भी सलाह दी गई है कि यदि कोरोना मरीज के निकट संपर्क में रहे हों तो भी टेस्ट करा लें।