कोविड केयर सेंटर की ऑफिसियल वेबसाइट में CGIHRO के डॉक्टरों के नाम और नंबर सम्मिलित हुए

दुर्ग :-  छत्तीसगढ़ अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन CGIHRO अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए विगत 1 वर्षों से जमीनी स्तर पर कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों की हर संभव मदद का प्रयास कर रही है। यद्यपि जिला प्रशासन द्वारा सभी स्तर पर व्यवस्थाएं की गई है ।किंतु उन व्यवस्थाओं का लाभ एक जरूरतमंद तक पहुंचाने CGIHRO प्रत्येक जन सामान्य तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है, इसी क्रम में लोगों के लोगों के उत्पन्न समस्याओं को  कलेक्टर दुर्ग महोदय के समक्ष रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष आदित्य चंद्राकर प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट यामिनी बघेल तथा दुर्ग संभाग व जिला अध्यक्ष जितेंद्र हास वानी ने दिनांक 14-4-21 को मुलाकात कर अवगत कराया।  CGIHRO इसके लिए आगे बढ़ते हुए जन सेवा हेतु उपलब्ध डॉक्टर के नाम व नंबर जनसामान्य तक पहुंचाया जो की निशुल्क काउंसलिंग जरूरतमंदों लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं, प्रतिदिन 400 से अधिक कॉल आ रहे हैं, निरंतर इस संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है और  CGIHRO  के डॉक्टरों के द्वारा दिए गये निःशुल्क कॉउंसलिंग के कारण  छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चलाए जा रहे  कोविड केयर सेंटर वाले ऑफिसियल वेबसाइट में सम्मिलित किया जा रहा है

जिसके लिए CGIHRO अपनी पूरी डॉक्टर्स टीम को बधाई देता है और साथ ही साथ अन्य सदस्यों को भी बधाई देता है जो की अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्य में सम्मिलित है ।