छत्तीसगढ़ में कोराना: पिछले 24 घंटों में 16750 नए संक्रमितों की पुष्टि, 207 मरीजों की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है। रोजाना सामने आ रहे दैनिक मामलों से शासन प्रशासन त्रस्त हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 16750 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस बीच 24 घंटे में 14815 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 207 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 6674 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 05 हजार 568 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 4 लाख 77 हजार 339 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,21,555 हो गई है।
नए संक्रमित मरीजों में सर्वाधिक आंकड़ा रायपुर व दुर्ग का है। पिछले 24 घंटों में रायपुर से 3035 व दुर्ग से 1759 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा राजनांदगांव से 1024, बिलासपुर से 1117, रायगढ़ से 931, जांजगीर से 905, बलौदाबाजार से 783, कोरबा से 767, धमतरी से 707, सरगुजा से 585, बलरामपुर से 561, जशपुर से 495, महासमुंद से 479, बालोद से 412, मुंगेली से 407, कवर्धा से 394, बेमेतरा से 389, गरियाबंद से 314, सूरजपुर से 306, कोरिया से 261, बस्तर से 180, कोंडागांव से 141, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 131, दंतेवाड़ा से 68, कांकेर से 50, बीजापुर से 40, सुकमा से 26, नारायणपुर से 26 तथा अन्य राज्य से 7 मामले शामिल हैं।

रीसेंट पोस्ट्स