दुर्ग-भिलाई के 11 चौक पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी, 53 लोगों को ट्रेस कर उनके घर भेजा नोटिस

दुर्ग:- कोरोना से बचाव के लिए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग सबसे जरूरी है। इसे लेकर अब पुलिस विभाग ने सीसीटीवी कैमरे से नजर रखना शुरू कर दिया है। बिना मास्क लगाए वाहन चलाने वालों पर अब कैमरे के जरिए निगरानी रखी जाएगी। ऐसे 53 लोगों को पुलिस ने ट्रेस किया है। उनके घर 1-1 हजार रुपए का जुर्माना नोटिस भेजा गया है। दुर्ग और भिलाई के 11 चौक पर इस प्रकार निगरानी की जा रही है।

आरएलवीडी (रेड लाइट वोईलेशन डिटेकशन डिवाइस) से बिना मास्क बाइक चलाने वालों को कैमरे से ट्रेस किया जा रहा है। वाहन चालकों का स्क्रीन शॉट निकालकर उनके मोटर साइकिल या अन्य वाहन को नंबर जुटाए जा रहे हैं। इसके बाद सीधे घर पर नोटिस भेजा जा रहा है।

11 चौक पर करीब 33 कैमरे लगे हैं, जिससे यह निगरानी की जा रही है। एसपी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर इस प्रकार से जांच शुरू की गई है। पूरे जिले के कैमरों से निगरानी की तैयारी है।