निगम प्रशासन द्वारा समस्त वार्डों मोहल्लों को किया जा रहा है सेनेटाईज़
भिलाई-03। नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा क्षेत्रांतर्गत कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम हेतु पूरे 40 वार्डों में बारी-बारी से निगम प्रशासन द्वारा लगातार सोडियम हाइपोक्लोराइड घोल से सेनेटाईज़ किया जा रहा है। संकरी गलीयों में जहां पर बड़ी गाड़ीयां नहीं जा पा रही है वहां पर सीकर मशीन से सेनेटाईज़ किया जा रहा है। कोरोना वायरस से पीड़ित परिवार वाले मोहल्लाें पर विशेष रूप से ध्यान देते हुये नियमित रूप से पूरे मोहल्ले को सेनेटाईज़ करने का कार्य लगातार जारी है। निगम आयुक्त कीर्तीमान सिंह राठौर स्वयं प्रत्येक दिवस वार्डों में भ्रमण कर पूरी मुस्तैदी से इसकी जानकारी ले रहे हैं साथ ही कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत् वैक्सीनेशन सेंटरों में भी प्रतिदिवस निरीक्षण कर आम नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि वैक्सीनेशन में भाग लें, खुद टीका लगावें और औरो काे भी प्रेरित करें। वार्डों में निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदय ने सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से भी अपील किये हैं कि कलेक्टर द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करते हुए ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए नियत समय में अपना प्रतिष्ठान बंद करें। लगातार खुद सेनेटाईज़र्स एवं मास्क का उपयोग करें और अपने ग्राहकों को भी प्रेरित करें।