बाजार क्षेत्र में दुकान खोलने वाले 4 लोगों पर निगम ने लगाया जुर्माना
दुर्ग :- जिला प्रशासन, निगम प्रशासन के अधिकारियों ने इंदिरा मार्केट, हटरी बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर एक ही स्थान पर खड़े होकर सब्जी, फल अन्य सामान बेचने वालों को खदेड़ा गया । वहीं इंदिरा मार्केट, व हटरी बाजार चांवल लाईन क्षेत्र में चार दुकानदारों द्वारा दुकान खोलकर व्यवसाय किया जा रहा था जहाॅ अधिक लोगांे की भीड़ लगी थी । लाॅकडाउन का उल्लंघन करते पाये जाने पर चारों दुकानदारों के ऊपर 5000/- रु0 का जुर्माना लगाया गया। कार्यवाही के दौरान जिला प्रशासन क एसडीएम विनय पोयाम, तहसीलदार श्रीमती पार्वती पटेल, अतिरिक्त तहसीलदार जितेश साहू, तथा पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, एवं निगम का राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ओर अतिक्रमण टीम मौजूद थे।
बाजार क्षेत्र में कोई भी न खोलें दुकान
जिला कलेक्टर एवं आयुक्त श्री मंडावी के निर्देशानुसार शहर का भ्रमण कर लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निरंतर कार्यवाही की जा रही है साथ ही दुकानदारों व आम नागरिकों को भी समझाईश दिया जा रहा है। जिला कलेक्टर द्वारा लाॅकडाउन 5 17 मई तक घोषणा किया गया है जिसमें शहर के वार्डो में स्थित छोटे, मंझोले दुकानदार निर्धारित समय तक दुकान खोलकर व्यवसाय कर सकते हैं। परन्तु कोई भी बाजार क्षेत्र का कोई भी दुकान नहीं खोला जाना है।
इंदिरा मार्केट, और हटरीबाजार में दुकानदारों पर लगाया जुर्माना-
जिला प्रशासन, व निगम प्रशासन के अधिकारी आज इंदिरा मार्केट, फूल बाजार, मान होटल, हटरी बाजार, चांवल लाईन, आदि क्षेत्र का भ्रमण कर एक ही स्थान पर खेड़े होकर व्यवसाय कर रहे सब्जी, फल वालों को खेदड़कर घूमकर व्यवसाय करने के निर्देश दिये । निर्देश और चेतावनी के बाद भी इंदिरा मार्केट स्थित मटन मुर्गा काम्पलेक्स में अजीत मुर्गा दुकानदार द्वारा दुकान खोल कर व्यवसाय किया जा रहा था । वहीं हटरी बाजार में पंकज पाटनी द्वारा सामान बेचा जा रहा था । जिन पर 2-2 हजार रुपये जुर्माना लगाकर दुकानें बंद करायी गयी । हटरी बाजार में लक्ष्मी ट्रेडर्स और रमेश जैन द्वारा भी दुकान खोल कर सामान बेचा जा रहा था जिन पर 500-500 रु0 का जुर्माना लगाया गया। दुकानदारों और नागरिकों को समझाईश दिया गया कि बाजार क्षेत्र में कोई भी किराना और राशन का दुकान नहीं खोला जाना है। वार्ड और मोहल्ला क्षेत्र में दुकानें खोले जाने की अनुमति दी गई है एैसे लोग दुकान खोल कर निर्धारित समय तक व्यवसाय कर सकते हैं ।