भिलाई: फर्नीचर बनाने की आड़ में अवैध शराब का कारोबार, 102 पेटी महाराष्ट्र निर्मित अवैध शराब जप्त

भिलाई:- सिविल टीम एवं जामुल थाना की पुलिस ने पकड़ा चार आरोपी गिरफ्तार , तीन आरोपी की तलाश पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग प्रशांत ठाकुर के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाया गया । इसी दौरान दिनांक 09.05.2021 के दोपहर में मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि युनिवर्सल फैक्ट्री लाईट इण्डस्ट्रीयल एरिया भिलाई के अंदर में अवैध रूप से शराब छिपा कर रखा गया है । सूचना पर थाना जामुल द्वारा युनिवर्सल फैक्ट्री लाईट इण्डस्ट्रीयल एरिया भिलाई में रेड कार्यवाही किया गया । जहां पर फर्नीचर बनाने की आड़ पर गोडाउन के अंदर रखा हुआ था । जिसे वाहन बोलेरो पी – कप कमांक सीजी 07 ए . डब्ल्यू . 2846 में देशी शराब सेवन – स्टार पंच जो कि महाराष्ट्र राज्य में बिक्री हेतु काटूनो में भरा हुआ था जिसे बोलेरो पी – कप वाहन में लोड किया जा रहा था । मौके पर आरोपी ( 1 ) कृष्णा जंघेल , ( 2 ) एस . अनिल , ( 3 ) मुकेश साहू , ( 4 ) योगेश साहू को पकड़ा गया

जिनके कब्जे से 102 पेटियों में भरा हुआ 4896 पौवा 882 बल्क लीटर शराब कीमती 2,54,592 रूपये एवं वाहन बोलेरो पी – कप कीमती 04 लाख रूपये , कुल जुमला कीमती 6,54,592 रूपये को अवैध रूप से फैक्ट्री के अंदर से जप्त किया गया । पुलिस की रेड कार्यवाही को देखकर आरोपी ( 1 ) अनिल यादव , ( 2 ) काके साकिनान केम्प -2 भिलाई , फरार हो गया । उक्त फैक्ट्री को अषोक राव द्वारा किराये में लिया गया है । इस संबंध में आरोपियों की पता तलाश की जा रही है । आरोपीगणों के विरूद्ध अपराध कमांक 168/2021 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया जाकर आरोपीगणों को दिनांक 09.05 . 2021 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय दुर्ग भेजा जाता है ।