देश में मौतों का आंकड़ा 3 लाख पार, दैनिक मामलों में कमी
नई दिल्ली । देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से दहशत का माहौल बना हुआ है। देश में कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में एक बार फिर से 4500 के करीब मौतें हुई हैं। पिछले साल 13 मार्च को संक्रमण से पहली मौत हुई थी। इसके 14 महीने 10 दिन बाद मौतों की संख्या 3 लाख हुई है। अब तक कुल 3 लाख 3 हजार 720 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं। देश में पिछले करीब 10 दिन से अधिक समय से हर रोज कोरोना से 4 हजार से अधिक लोगों की मौत होने का सिलसिला जारी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2 लाख 22 हजार 315 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 4,454 की जान चली गई है। यह आंकड़ा पिछले 38 दिन में सबसे कम है। इससे पहले 15 अप्रैल को 2.16 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। राहत की बात ये है कि देश में एक बार फिर सक्रिय मामलों का ग्राफ नीचे आ रहा है। पिछले 24 घंटे में 3,02,544 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 2,37,28,011 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों संख्या अधिक है, जिससे सक्रिय मामलों में गिरावट आई है। फिलहाल, देश में 27,20,716 सक्रिय मामले हैं।