केमिकल फैक्टरी में देर रात लगी भयानक आग, बुलाना पड़ा वायुसेना को

जम्मू-कश्मीर :- उधमपुर में एक केमिकल फैक्टरी में कल देर रात आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी भयानक हो गई कि भारतीय वायुसेना को बुलाना पड़ा। अभी आग को काबू करने का प्रयास चल रहा है। भारतीय वायु सेना के वारंट अधिकारी दलबीर बहल ने बताया कि दो घंटे हो गए हैं और हम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। अभी यह कहना कठिन है कि आग बुझाने में कितना समय लगेगा।

 

बता दें कि जम्मू संभाग में उधमपुर शहर के साथ लगते बट्टल-बालियां इलाके में स्थित औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार रात को अचानक केमिकल फैक्टरी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया।जानकारी मिलने के कुछ समय के बाद दमकल विभाग की टीम भी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई। लेकिन आग इतनी ज्यादा भड़क चुकी थी कि उधमपुर दमकल विभाग के लिए काबू पाना संभव नहीं था।

इसके बाद प्रशासन ने कटड़ा और जम्मू के दमकल विभाग से मदद मांगी। रात को ही जम्मू और कटड़ा से कुछ वाहन आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे। पूरी रात दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करते रहे। लेकिन अभी तक आग पूरी तरह से बुझा नहीं पाई है। पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर मौजूद है। आग में हुए नुकसान पर अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।

रीसेंट पोस्ट्स