हत्याकांड के पीछे शराब बनी बड़ी वजह, साथियों ने की हत्या

दुर्ग:- जिले के सिलोदा खार के पास हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मृतक के ही दो दोस्तों ने मिलकर हत्या की थी। शराब पीने को लेकर आपस में झ़गड़ा हुआ था, जिसके बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों ने मिलकर पहले गला दबाकर जमीन पर पटक दिया, फिर उसके बाद वहीं पड़े सीमेंट पोल के टुकड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। दुर्ग पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

शराब पीने को लेकर हुआ दोस्तों में विवाद
निलेश सोनवानी (26 वर्ष) की गुरुवार शाम हत्या कर शव को सिलोदा खार के पास फॉर्म हाउस के किनारे फेंका गया था। दुर्ग पुलिस इस हत्याकांड को लेकर आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए आस-पास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद वहां से अहम सुराग मिला। फुटेज में दिखा कि तीन लोग एक बाइक से महमरा की ओर आते दिख रहे हैं। इसके आधार पर दो आरोपियों को पारस निषाद (36 वर्ष) और चोवाराम चंद्राकर (32 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।

उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि शराब पीने के बाद और शराब लाने को लेकर बहस हो गई। फिर दोनों ने मिलकर निलेश का पहले गला दबाया और फिर उसे जमीन पर पटक दिया। उसके बाद वहीं पड़े सीमेंट के पोल से पीट-पीटकर मौके पर ही हत्या कर दी, एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि इस हत्याकांड के पीछे शराब बड़ी वजह बनी। शराब पीने के बाद तीनों में विवाद हुआ, जिसके बाद उसके ही साथियों ने उसकी हत्या कर दी। पूरे मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की विवेचना की जा रही है।

यह था पूरा मामला
दुर्ग शहर के सिलोदा खार के पास एक युवक की हत्या कर शव को बुधवार को फेंक दिया गया था। वहीं फॉर्म हाउस जाने वाले रास्ते पर फेंक गया था। जिसके बाद स्थानीय वहीं गांव के शिवकुमार ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। जिसके बाद घटनास्थल पर शव का बरामद किया गया था। शव की शिनाख्त करने में पुलिस को 4 घंटे लग गए, फिर शव की पहचान निलेश सोनवानी के रुप में की गई और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही थी।

रीसेंट पोस्ट्स