छत्तीसगढ़ में कोरोना: बीते 24 घंटे में सामने आए 2,437 नए मामले, 6 हजार के करीब हुए स्वस्थ्य

 दुर्ग । छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ लगातार गिर रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2 हजार 437 नए केस सामने आए। वहीं 5 हजार 941 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 64 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 12979 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 67 हजार 645 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 11 हजार 752 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 42,914 हो गई है।
जिलेवार मिले मरीजों की संख्या पर गौर करें तो सर्वाधिक मामले सरगुजा संभाग में देखने को मिले हैं। संभाग के सूरजपुर से 232, सरगुजा से 170, जशपुर से 165, बलरामपुर से 127 व कोरिया से 125 केस सामने आए। इसके अलावा जांजगीर से 162, रायगढ़ से 154, कोरबा से 130, बलौदाबाजार से 117, बीजापुर से 105, बस्तर से 103, महासमुंद से 86, बिलासपुर से 74, धमतरी से 66, मुंगेली से 62, रायपुर से 61, बालोद से 58, दुर्ग से 58, कोंडागांव से 52, सुकमा से 50, दंतेवाड़ा से 47, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 43, कांकेर से 41, गरियाबंद से 38, राजनांदगांव से 30, कवर्धा से 26, नारायणपुर से 26 व बेमेतरा से 24 केस सामने आए।

रीसेंट पोस्ट्स