सड़क किनारे खड़े कंडम वाहनों को हटाने निगम की टीम ने कार्यवाही, ऐसे वाहनों को शीघ्र हटाने की दी चेतावनी

भिलाईनगर/ नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत रोड के किनारे मोटर मैकेनिक का व्यवसाय करने बेतरतीब ढंग से वाहन रखकर सड़क बाधा करने वालों के खिलाफ आज कार्यवाही की गई। स्वच्छता रखने एवं आवागमन को सुगम बनाने की दृष्टिकोण से भी इस तरह से खड़े हुए वाहनों को हटाया जाना अति आवश्यक है। निगम के राजस्व विभाग के अमले ने साक्षरता चौक से तीन दर्शन मंदिर तक सड़क किनारे पुरानी, बेकार या मरम्मत कार्य के लिए अधिक समय तक रखे हुए चार पहिया वाहनों को हटाने के निर्देश देते हुए कुछ वक्त का मोहलत दिया है, इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
इसके अलावा ओम शांति ओम चौक के पास चंद्रनगर में अवैध कब्जे की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए बेदखली की गई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्रांर्तगत मोटर मैकेनिक का कार्य करने वालों के द्वारा कई स्थान पर सड़क किनारे पुराने कंडम तथा मरम्मत कार्य के लिए वाहनों को रास्ते में रखकर यातायात बाधित करने का कार्य किया जा रहा है जिसका आज निरीक्षण अधिकारियों द्वारा करते हुए ऐसे स्थलों से वाहनों को शीघ्र हटाने की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने निगम क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं! जीई रोड किनारे सर्विस रोड पर वाहन से संबंधित कार्य करने वाले दुकानदारों द्वारा पुरानी, खराब एव लंबे समय से पड़े वाहनों को सड़क किनारे यातायात बाधित करते हुए रख दिया जाता है। जिसका निरीक्षण कर आज इन्हें वाहनों को हटाने की चेतावनी दी गई है! ताकि सड़क पर आवागमन में परेशानी न हो, व स्थल स्वच्छ दिखे।
खराब वाहन पड़ी होने के कारण हादसों का अंदेशा भी सदैव बना रहता है, इस प्रकार के वाहनों का अनावश्यक खड़े रहने से सफाई कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वाहनों में बरसात के पानी जमा हो जाने के कारण मच्छर का लार्वा पनपने का खतरा बढ़ जाता है। इस कारण वाहनों को हटाया जाना जरूरी है। आज निगम की टीम साक्षरता चौक से तीन दर्शन मंदिर तक घूम कर पुराने तथा मरम्मत के लिए लंबे समय से रखे वाहनों को हटाने के लिए निर्देश दिए है। इसके अलावा ओम शांति ओम चौक के पास सार्वजनिक शौचालय में अज्ञात व्यक्ति द्वारा ताला लगा दिया गया था, निगम के अमले ने ताला तोड़कर सुलभ को आम नागरिकों के लिए चालू कराया। चन्द्रनगर में एक व्यक्ति द्वारा बांस बल्ली से घेरा करके निगम की रिक्त भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा था, जिसकी शिकायत मिलने पर निगम की टीम मौके पर पहुंची और बांस, बल्ली से बनाए हुए घेरे को हटवाया। कार्यवाही के दौरान प्रकाश अग्रवाल, एआरओ संजय वर्मा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

रीसेंट पोस्ट्स