धान खरीदी प्रभारी का एक और कारनामा, किसानों ने लगाया बारदाना राशी घोटाले का आरोप
र आपरेटर के द्वारा धान खरीदी के समय बारदाना नही कहकर राज्य शासन के आदेश एवं जिला अधिकारियों के निर्देश पर किसानों से बारदाना लेकर धान खरीदी किया जिसमे प्रति बारदाना 15 रुपय देने की बात कही गयी थी । परंतु आज दिनांक तक किसानों को उनके द्वारा दिये गए बारदाने की राशि नही मिली है खरीदी प्रभारी और कंप्यूटर आपरेटर द्वारा उन्हें बार बार बारदाने का पैसा खाते में आज आएगा, कल आएगा , कभी कभी मिलर पैसा देगा तो मैं दूंगा कहकर घुमाया जा रहा है । किसानों ने शंका जाहिर की है कि उनके द्वारा दिये गए बारदाना की राशि को खरीदी प्रभारी उमेश बंजारे और कंप्यूटर आपरेटर ने मिल कर हजम कर लिया है इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने किसानों ने शिकायत किया है। साथ ही किसानों ने अपनी शिकायत में बताया है कि खरीदी प्रभारी उमेश बंजारे,कम्प्यूटर आपरेटर सुरेश देवांगन द्वारा टोकन के नाम पर जबरदस्ती धान खराब होने का हवाला देकर 500 से 2500 रुपये तक कि वसूली कि गई,पैसा नहीं देने पर आवक टोकन नहीं दिया जाता था और न ही धान तौल कि जाती थी।
अब एक बार फिर देखना होगा कि किसानों की शिकायत पर किकिरदा बारदाना व अवैध वसूली मामले में जांच कर किसानों के साथ न्याय किया जाएगा या नही। साथ ही दोषी खरीदी प्रभारी पर कड़ी कार्रवाई होगी या मामले को रफा दफा करने जांच के नाम पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा लेनदेन कर खानापूर्ति की जायेगी।