टाउनशिप में एक कॉल पर लोगों को पंहुचा रहे पीने का पानी

भिलाई। बीएसपी टाउनशिप में पिछले कई दिनों से गंदे पानी की शिकायतें आ रही हैं। एक ओर जहां प्रबंधन बार बार पानी साफ करने का दावा करता रहा वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन भी संयंत्र प्रबंधन को निर्देश देते रहा। इसके बाद भी टाउनशिप में गंदे पानी की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिली। ऐसे में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो शाहिद ने लोगों को साफ पानी मुहैय्या कराने का बीड़ा उठाया। पहले बीएसपी के अधिकारियों से बातचीत की लेकिन फिर भी बात नहीं बनी। अब मो शाहिद ने खुद ही राहत केन्द्र खोलकर लोगों को साफ पानी पहुंचाना शूरू कर दिया है। एक कॉल पर मो शाहिद लोगों को साफ पीने का पानी मुहैय्या करा रहे हैं।
मो शाहिद से चर्चा के दौरान उनका युवा और फुर्तीलापन से साफ़ झलकता है, कोविड के भयावह स्थिति में लोगों की मदद के लिए सामने आना और संक्रमण से निकलते ही एंटीबाडी के रूप में संक्रमित की जान बचाने हेतु प्लाज्मा डोनेशन के लिए दिल्ली तक का सफर कर जाना, इस बात का परिचायक है, की वो हार मानने वालो में नहीं है। साफ़ पानी सभी का हक़ इस बात पे जोर देते हुए उन्होंने हर घर पानी पहुंचने का मुहीम की शुरुआत की है। सेक्टर 7 का पहले फेस में चुनाव कर उन्होंने आगाज भी कर दिया है। कोई भी जरुरत मंद साफ पानी के लिए कॉल करे उसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी इनकी टीम द्वारा जारी किया गया है।

रीसेंट पोस्ट्स