37 लाख की लागत से शहर में होगा विकास और निर्माण कार्य, विकास और निर्माण के लिए निगम ने किया कार्य आदेश जारी

दुर्ग:- नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शहर के विभिन्न वार्डो में जनता की मांग और आवश्यकता अनुसार विधायक निधि और महापौर निधि से विकास और निर्माण कार्य कराया जाएगा। विकास और निर्माण के लिए कार्यपालन अभियंता द्वारा निगम ठेकेदार में0 जितेन्द्र मेश्राम, मे0 आर.टी.इंफ्राटेक, मे0 शमीम कंन्ट्रक्शन बालोद, मे0 महामाया ट्रेडर्स एंड सप्लायर्स दुर्ग, मे0 गिरजा कंस्ट्रक्शन दुर्ग, और मे0 आई गु्रप दुर्ग को कार्य आदेश जारी किया गया है ।

विधायक निधि, महापौर निधि से कराया जाएगा विकास और निर्माण-
शहर में विकास और निर्माण के अंतर्गत 10 लाख विधायक निधि से शहीद चैक(ग्रीन चैक) का सौंदर्यीकरण कार्य, वार्ड 51 वृंदानगर में 5 लाख विधायक निधि से गार्डन का निर्माण, जेल तिराहा चैक कमल वाटिका दुर्ग में 12 लाख की लागत गढ़बो नवा दुर्ग ग्लो साइन बोर्ड एवं सौंदर्यीकरण कार्य किया जाएगा। इसी तरह से वार्ड 27 पोलयास पारा में महापौर निधि के 1.03 लाख से नगारची भवन का विस्तार कार्य, महापौर निधि क 6.15 लाख की लागत से वार्ड 32 में रेडीमेंट अस्थायी सार्वजनिक शौचालय/मूत्रालय निर्माण कार्य, तथा वार्ड 29 जिला अस्पताल के मुख्य द्वार के पास 2.93 लाख महापौर निधि से स्टील रेलिंग लगाने का कार्य किया जावेगा ।

रीसेंट पोस्ट्स