विधायक, महापौर ने विभिन्न जगहों पर 80 पौधा लगाकर किये वृक्षारोपण

दुर्ग:-  विश्व पर्यावरण दिवस की पूरे शहर वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएॅ । शहर को हरा-भरा करने प्रत्येक व्यक्ति वृक्षारोपण की ओर कदम बढ़ायें । पर्यावरण प्रकृति से प्राप्त एक अनमोल धरोहर है । हमारा कर्तव्य है कि हम अपने शहर के पेड़-पौधों को सुरक्षित कर शहर को हरा-भरा बनायें । उक्त बातें आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर माननीय विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल ने हनुमान नगर पानी टंकी, और जवाहर नगर उद्यान में वृक्षारोपण के दौरान कहे । वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभापति राजेश यादव, विभाग प्रभारी  सत्यवती वर्मा, पूर्व महापौर आर0एन0वर्मा, एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी,  जयश्री जोशी, मनदीप सिंह भाटिया, पार्षद अरुण सिंह, उषा ठाकुर सहित एल्डरमेन एवं सैकड़ों की संख्या में नागरिक उपस्थित थे ।

छाया के साथ फलदार पौधे लगाये गये-
विधायक, महापौर ने बताया आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हमने शहर वासियों को जनजागरुकता के तहत् हनुमान नगर पाटी टंकी और जवाहर नगर उद्यान, तथा पदमनाभपुर एलआईजी ग्राउण्ड में करीब 80 पौधा लगाकर वृक्षारोपण किया है। लगाये गये पौध छायादार और फलदार पौधा है जिसमें करंज, माॅलश्री, चम्पा, कनेर, आम, अमरुद, नीम, कटहल, मुनंगा, और केसिया के पेड़ शामिल है । उन्होंने शहर वासियों नागरिकों से अपील कर कहा कि शहर को हरा-भरा करने वे भी अपने घर के आस-पास एक पौध अवश्य लगाये ।

आक्सीजन की कमी को दूर करेगा रोपे गये पौधे-
वृक्षारोपण के अवसर पर विधायक, महापौर ने कहा शहर और वार्डो में वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनायें । उन्होंने वृक्षारोपण की महत्ता बतायी साथ ही पर्यावरण का संदेश देते हुये कहा कि अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण कर पर्यावरण का संरक्षण कर भविष्य को बेहतर बनायें । कार्यक्रम में पार्षद कांशीराम रात्रे, अमित देवांगन, निर्मला साहू, एल्डरमेन  रत्ना नारमदेव, नागरिक अजय मिश्रा, विकास यादव, संदीप श्रीवास्तव, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, सहा0 अभियंता जिेन्द्र समैया, उद्यान निरीक्षक अनिल सिंह सहित अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे ।