काँग्रेसजनो ने देश में बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ़ किया विरोध प्रदर्शन
भिलाई:- छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी आदरणीय पी.एल.पुनिया जी,मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार जिला काँग्रेस कमेटी,भिलाई की अध्यक्ष तुलसी साहू के नेतृत्व में भिलाई शहर के सभी ब्लाकों में समस्त काँग्रेसजनो के द्वारा देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार के ख़िलाफ़ आज दिनांक 11/06/2021 सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक लोधी पेट्रोल पम्प सेक्टर 2, सेक्टर 4,पावर हाउस, कोहका एवं सुपेला लोहिया पट्रोल पम्प में सभी के समक्ष एक दिवसीय प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया गया।
तुलसी साहू जी ने कहा की बढ़ती महंगाई के कारण लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हम सबको एकजुट होकर केंद्र सरकार की नाकामयाबियों को आगे लाना होगा महंगाई और बेरोजगारी का आंकड़ा काफी ऊपर जा रहा है। ये केंद्र सरकार की लापरवाही का नतीजा हैं।उन्होंने कहा की केंद्र सरकार आज पेट्रोल डीजल की कीमत को बढ़ाकर लोगों की कमर तोड़ रही है। डीजल की बढ़ती कीमत से किसान,आम जनता महंगाई की मार झेल रही हैं सबको मिलकर भाजपा की सरकार को उखाड़कर फेंकना होगा।
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश शर्मा ने बताया कि जिला कांग्रेस कमेटी,भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू जी के मार्गदर्शन में भिलाई शहर के सभी ब्लाक अध्यक्षों के द्वारा कोरोनाकाल में जारी गाईडलाईन का पालन करते हुए समस्त काँग्रेसजनो ने देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार के ख़िलाफ़ प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया ।
सभी कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये पूर्व मंत्री बी डी कुरैशी,पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी,पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह,सुभाष साव,महामंत्री मुकेश चंद्राकर,संदीप निरंकारी,आदित्य सिंह,मो शाहिद,ब्लाक अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप,रामा विश्वकर्मा,प्रमोद प्रभाकर,मोहन लाल गुप्ता,वाई के सिंह,मनीष जग्ज्ञासी,राजेश शर्मा,निरंजन बिसाई,नर्सिंगनाथ,संजीत चक्रवर्ती,लादू राम सिन्हा,दीपक भाटिया,सुजीत साव,सुमन सागर सिन्हा,राजेश साहू,मो अफरोज,इंतिजार अली,हेमन्त राव,जी याकूब,हरेंद्र नारायण मिश्रा,चमन राम साहू,नेतराम साहू,महेंद्र साहू,सरसीज घोष,बिमान दास,रमेश पटेल,सुदेश मिश्रा,ललित पाल,राजेन्द्र चौहान,राम आसरे,मोहन दलाई,बलदाऊ पिपरिया,बद्री बघेल,आनंद डोंगरे,अशोक रामटेके,सहित जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी,स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता उपास्थित थे।