धान की फसल देखने गये 2 लोगो पर दंतैल हाथी ने किया हमला, मौके पर मौत, 4 वर्षीय मासूम घायल
जशपुर: जशपुर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। दंतैल ने दो लोगो के उपर हमला कर दोनो की जिंदगी छीन ली वहीं चार साल कि मासूम बच्ची को अपने सूंड़ से ढकेल कर घायल कर दिया है। यह हृदय विदारक घटना जशपुर जिले के तपकरा वन परिक्षेत्र के जमुना गांव मे घटी है।
आज भोर मे लगभग 5 बजे प्रकाश एक्का उम्र- 55 वर्ष बीट-जमुना, कम्पार्टमेंट-862 मे जंगल के अंदर पट्टा जमीन मे किये गये धान की फसल को देखने गया था उसी दौरान दंतैल हाथी उस पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा मृतक जंगल मे डोरी और पुटु भी बीन रहा था इसी दौरान वह हाथी की चपेट मे आ गया।
वहीं दयामनी तिर्की उम्र- 59 वर्ष बीट-जमुना कंपार्टमेंट- 862 मे ही जंगल के अंदर पट्टा जमीन मे लगे धान की फसल को देखने के साथ ही जंगल मे पुटु-खुखड़ी उठा रही थी इसी दौरान दंतैल ने उस पर भी हमला कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया। पास मे ही चार साल की बच्ची आलिया खेल रही थी जिसे हांथी अपने सूंड़ से धकेल दिया जिससे बच्ची घायल हो गई।
बच्ची को परिजनो ने अपनी सुविधा से प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र तपकरा लेकर आये थे लेकिन डाक्टर ने बच्ची की स्थिति को देखते हुए अच्छे ईलाज के लिये तपकरा से 28 किलोमीटर दूर कुनकुरी स्थित हालीक्रास हास्पीटल रेफर किया हैं जहां बच्ची का ईलाज जारी है।
तपकरा वन परिक्षेत्र के रेंजर अभिनव केशरवानी ने बाताया कि मृतक के परिजनो को तत्कालिक सहायता के रूप मे 25-25 हजार रूपये दिया गया है। शेष पांच लाख पचहत्तर हजार रूपये मुआवजा राशि जल्द परिजनो को दे दी जायेगी।