भैंस को भूपेश सरकार का प्रतिकात्मक बनाकर मोदी आर्मी ने बजाई बीन

दुर्ग:- मोदी आर्मी द्वारा भूपेश सरकार के खिलाफ वादा निभाओ अभियान छेड़ रखा है,जिसके तहत आज भैंस को प्रदेश सरकार बनाकर कार्यकर्ताओं ने बीन बजाकर प्रदेश सरकार को जगाने का प्रयास किया,मोदी आर्मी विरोध का नए नए तरीके खोज रही है ताकि सरकार युवाओं की मांग पूरी करे,जो की सरकार का ही अपने घोषणा पत्र में था,ज्ञात हो की 17 जून को भूपेश बघेल सरकार के ढाई वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और सत्ता में आने से पूर्व प्रदेश के युवाओं से वादा किया गया था हम बेरोजगारी भत्ता देंगे,किंतु आज तक इस विषय में ना ही कैबिनेट की कोई बैठक की गई है ना ही बजट सत्र में कोई चर्चा,जिसे लेकर मोदी आर्मी ने सात दिनों तक भिन्न भिन्न रूप से अपना विरोध दर्ज कर रही है,प्रदेश के युवा वर्ग स्वयं को छला महसूस कर रहे हैं
मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने कहा सरकार बेशर्मी की सारी हदें पार कर रही है शराब तो घर घर तक पहुंचा दी गई किंतु रोज़गार को लेकर हर घर से निकले आवाज को अनसुना कर रही है,सरकार द्वारा कैबिनेट के विस्तार से लेकर सभी तरह के लाभ के पदों को अपने पार्टी के लोगों में बांट चुकी है मगर प्रदेश के युवाओं को नज़र अंदाज़ कर रही है,प्रदेश में बेरोजगारी के चलते अपराध चर्म पर है,हत्या लूट तो आम बात हो गई है,दुर्ग जिला बेरोजगार पंजीकृत युवाओं में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है,जबकि दुर्ग जिले से ही प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित गृह मंत्री और कई मंत्री आते हैं,हमारी संगठन मोदी आर्मी लगातार युवाओं के मुद्दे को उठा रही है और सात दिनों तक प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का प्रयास कर रही है,आज भैंस को सरकार मान कर हमने अपना विरोध दर्ज किया,क्योंकि न ही सरकार युवाओं की आवाज को सुन रही न ही भैंस सुनती है,जैसा कि कहावत भी है भैंस के आगे बीन बजाओ भेंस खड़ी पगराये वही हाल सरकार का है,सरकार भी सब सुन कर अनसुना कर रही है,यह अत्यंत दुर्भाग्य है आज के प्रदर्शन के दौरान वरुण जोशी,अनेंद ताम्रकार,शुभम यादव,उमेश शाश्वत,इशू यादव, कपिल,संस्कार,सागर आदि उपस्थित रहे!

रीसेंट पोस्ट्स