राज्य में सार्वभौम पीडीएस के अंतर्गत प्रचलित 99.6 प्रतिशत राशनकार्डो में आधार सीडिंग की कार्यवाही पूर्ण
रायपुर। राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं वन नेशन वन राशनकार्ड के अंतर्गत तथा कोर पीडीएस में हितग्राहियों को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से राशन सामग्री वितरण के लिए राशनकार्डो में पंजीकृत सदस्यों के आधार नंबर सीडिंग की कार्यवाही जारी है। राज्य में सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं सार्वभौम पीडीएस के अंतर्गत वर्तमान में 68.04 लाख राशनकार्ड प्रचलित है। इन राशनकार्डो में 2.51 करोड़ सदस्य पंजीकृत है। वर्तमान में प्रचलित 68.04 लाख राशनकार्डो में से 67.77 लाख अर्थात् 99.60 प्रतिशत राशनकार्डो में आधार नंबर की सीडिंग पूर्ण हो गई है। मात्र 27,640 राशनकार्डो में आधार सीडिंग शेष है। इनमें से अधिकांश राशनकार्ड दुर्गम नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर, दंतेवाड़ा एवं सुकमा जिले के है। आधार सीडिंग किये गये राशनकार्डो में से 63.74 लाख राशनकार्डो में कम से कम 01 सदस्य के आधार प्रमाणीकृत है।
गौरतलब है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्रचलित राशनकार्डो में आधार नंबर को अनिवार्य नहीं किया गया है, ताकि पात्र एवं जरूरतमंद हितग्राही राशन प्राप्त करने से वंचित ना रहे और उन्हें प्रतिमाह राशन सामग्री प्राप्त हो सके। राज्य में भी सभी हितग्राही को जिनके आधार नंबर सीडिंग नहीं है या आधार नंबर त्रुटिपूर्ण है, उन्हें प्रतिमाह राशन सामग्री प्रदाय किया जा रहा है। राज्य के जिन व्यक्तियों के पास आधार नंबर नहीं है, उनका आधार पंजीयन कराने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। राशनकार्डो में हितग्राहियों के वास्तविक एवं सही आधार नंबर की सीडिंग की जा रही है। हितग्राहियों के सही आधार नंबर प्राप्त करने के लिए क्यू.आर. कोड के माध्यम से आधार नंबर लेकर राशनकार्डो में सीडिंग की कार्यवाही की जा रही है।
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राशनकार्डो में पंजीकृत 2.51 करोड़ सदस्यों में से 2.50 करोड़ सदस्य अर्थात् 99.38 प्रतिशत सदस्यों के आधार नंबर की सीडिंग की गई है। 1.56 लाख सदस्यों के आधार नंबर प्राप्त कर सीडिंग की कार्यवाही की जा रही है। आधार सीडिंग किये गये सदस्यों में से 2.13 करोड़ अर्थात् 85 प्रतिशत सदस्यों के आधार प्रमाणीकृत है। सीडिंग किये गये आधार नंबरों के प्रमाणीकरण की कार्यवाही प्रचलित है। आधार नंबर प्रमाणीकरण में 36.49 लाख सदस्यों के आधार नंबर में सामान्य त्रुटियां जैसे – राशनकार्ड एवं आधार में नाम में मात्रात्मक त्रुटि, 14 अंको वाले आधार नंबर में से कुछ नंबर की एन्ट्री में त्रुटि आदि पाये गये है। इन त्रुटिपूर्ण आधार नंबरों के सुधार की कार्यवाही निरंतर जारी है। विगत 01 वर्ष में 25.25 लाख त्रुटिपूर्ण आधार नंबरों का सुधार किया गया है।
रायपुर जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 5.28 लाख राशनकार्ड प्रचलित है। इनमें से 5.27 लाख राशनकार्डो में आधार सीडिंग की गई है तथा 4.80 लाख राशनकार्डो में कम से कम 01 आधार नंबर प्रमाणीकृत है। जिले में प्रचलित इन राशनकार्डो में कुल 19.59 लाख सदस्य पंजीकृत है, जिनमें से19.51 लाख अर्थात् 99.59 प्रतिशत सदस्यों की आधार सीडिंग हो गई है। जिले में केवल 7,954 सदस्यों की आधार सीडिंग की कार्यवाही शेष है। सदस्यों के सीडिंग किये गये आधार में से 15.61 लाख अर्थात् 80 प्रतिशत सदस्यों के आधार प्रमाणीकृत है। आधार प्रमाणीकरण में 3.83 लाख सदस्यों के आधार नंबर त्रुटिपूर्ण पाये गये। इनमें से विगत 01 वर्षो में 96,102 त्रुटिपूर्ण आधार नंबरों का हितग्राहियों से सही आधार प्राप्त कर सुधार किया गया है।