मुख्यमंत्री ने किया 3600 एमटी गोदाम का वर्चुअल लोकार्पण

बलरामपुर जिले में तीन गुनी होगी भंडारण क्षमता : वोरा

दुर्ग/सूरजपुर:- छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम की भंडारण क्षमता में वृद्धि का कार्य लगातार जारी है उसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मंगलवार को अध्यक्ष अरुण वोरा, एमडी अभिनव अग्रवाल एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की मौजूदगी में बलरामपुर जिले में 3600 एमटी गोदाम का ई लोकार्पण किया गया। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं वेयरहाउस के चेयरमैन अरुण वोरा ने बताया कि वर्ष 2018 में बलरामपुर जिले में निगम की भंडारण क्षमता महज 10620 एमटी थी जो अब बढ़कर 23270 एमटी की हो चुकी है जिसके अंतर्गत 7.21 करोड़ की लागत से 12600 एमटी के तीन गोदाम वाड्रफनगर, राजपुर एवं बलरामपुर में निर्मित किए गए हैं। क्षमता बढ़ाने की कड़ी में आगे कदम बढ़ाते हुए वर्तमान में 2.33 करोड़ की लागत से सनावल में 3600 एमटी, 3.44 करोड़ की लागत से कुसमी में 5400 एमटी एवं 2.33 करोड़ की लागत से रामानुजगंज में 3600 एमटी के नवीन गोदाम निर्माणाधीन हैं जो दिसंबर तक भंडारण के लिए उपलब्ध होंगे। वोरा ने आगे कहा कि कृषि उत्पादों का वैज्ञानिक ढंग से भंडारण करने के साथ ही जमाकर्ता को किटरहित स्कंध का भुगतान एवं शासन की पीडीएस योजना में महती जिम्मेदारी निभाना निगम का मुख्य कार्य है।
अन्न का हर दाना सोना मान कर अन्नदाता की उपज की सुरक्षा करने के अलावा किसानों द्वारा वेयरहाउस में उत्पाद जमा करने की रसीद के बदले ऋण भी उपलब्ध कराया जाता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जिस तरह नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने का कार्य हो रहा है वेयरहाउसिंग कारपोरेशन भी उस कार्य मे अपनी अग्रणी भूमिका निभाने तैयार है।

रीसेंट पोस्ट्स