प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार घटकर 1.4 प्रतिशत पर, रिकवरी दर 98 प्रतिशत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब नियंत्रण में है। संक्रमण की दर में लगातार सुधार हो रहा है। प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार घटकर मात्र 1.4 प्रतिशत पर आ गई है। विगत 10 जून तक यह दर 2.3 प्रतिशत, 5 जून को 2.6 प्रतिशत और 1 जून को 3.1 प्रतिशत दर्ज किया गया था। रिकवरी दर भी बढ़कर 98 प्रतिशत पर पहुंच गई है। राज्य में टीकाकरण का कवरेज लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना से बचाव के टीके की पहली और दूसरी खुराक को मिलाकर 15 जून तक 73 लाख 32 हजार टीके लगाए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे के आंकड़ों पर गौर करें तो इस बीच प्रदेश में 573 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1152 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 12 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 13354 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 88 हजार 745 संक्रमित हो गई है। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 11,126 हो गई है।
अब तक 9.64 लाख से अधिक लोगों ने दी कोरोना को मात
प्रदेश में अब तक कुल 9 लाख 64 हजार 265 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इनमें से एक लाख 63 हजार से ज्यादा अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं तथा करीब आठ लाख से अधिक मरीजों ने होम आइसोलेशन में इलाज कराकर कोरोना को मात दी है। होम आइसोलेटेड मरीजों की निगरानी के लिए प्रत्येक जिले में कण्ट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है। स्थानीय प्रशासन द्वारा उन्हें नि:शुल्क दवाईयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं।
ठोस रणनीति से काबू पा रहे कोरोना पर: सीएम बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि ठोस रणनीति से छत्तीसगढ़ ने न केवल कोरोना की दूसरी लहर पर शीघ्रता से काबू पा लिया है, बल्कि तीसरी लहर की आशंका को समाप्त करने व्यापक स्तर पर तैयारी कर रही है। यदि तीसरी लहर आती भी है तो उससे और भी कुशलता के साथ निपटा जा सकेगा। उन्होंने कहा है कि इस समय हमारा पूरा जोर संक्रमण को पूरी तरह काबू में लाने और जहां लोग अभी भी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं, वहां इसे रोकने टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट की सुविधाओं के विस्तार पर है।

रीसेंट पोस्ट्स