गड़बड़ी: खराब कंप्यूटर ने रोका हबल स्पेस टेलिस्कोप का काम, खगोलीय तस्वीरें मिलने में दिक्कत

वर्ल्ड डेस्क (एजेंसी)। अंतरिक्ष में हबल स्पेस टेलिस्कोप ने काम करना बंद कर दिया है। हबल स्पेस टेलीस्कोप कंप्यूटर में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से यह उपकरण काम नहीं कर रहा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने यह जानकारी दी है। पिछले 30 साल से अंतरिक्ष में रहकर अनगिनत खोज करने वाले हबल टेलिस्कोप के 1980 के दशक के एक कंप्यूटर में खराबी आ गई है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बताया कि हबल के इसी कंप्यूटर की मदद से विज्ञान से जुड़े उपकरणों को नियंत्रित किया जाता था।

मेमोरी बोर्ड में गड़बड़ी आने से हुई दिक्कत
हबल टेलिस्कोप को साल 1990 में पृथ्वी की निचली कक्षा में लॉन्च किया गया था। कंप्यूटर खराब होने से अंतरिक्ष से मिलने वाली खगोलीय तस्वीरें मिलनी बंद हो गई। साथ ही अंतरिक्ष में होने वाली अन्य गतिविधियां की सूचना भी प्राप्त नहीं हो रही है। हबल टेलिस्कोप को नासा और यूरोपीय स्पेस एजेंसी के संयुक्त प्रोजेक्ट के रूप में तैयार किया था।  नासा ने बताया कि 13 जून की शाम से हबल ने काम करना बंद कर दिया है। नासा ने कहा कि मेमोरी बोर्ड में दिक्कत आने की वजह से हबल ने अचानक काम करना बंद कर दिया। हालांकि, नासा वैज्ञानिकों ने सिस्टम को री बूट करने की कोशिश की,  लेकिन वहीं समस्या बार-बार आने लगी। वैज्ञानिक अब बैकअप मेमोरी यूनिट को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे हैं।  अभी तक कथित रूप से कैमरा और अन्य उपकरण सेफ मोड में हैं। इसके अलावा वैज्ञानिक अन्य उपकरणों के जरिए अंतरिक्ष पर नजर रखने के काम को दोबारा शुरू करने की योजना बना रहें।

रीसेंट पोस्ट्स