लापरवाही: एक व्यक्ति को आधे घंटे में कोविड टीके की दो खुराक दे दी, ओडिशा के मयूरभंज में हुई घटना

ओडिशा के मयूरभंज जिले में 51 वर्षीय शख्स को 30 मिनट के अंतराल पर कोविड रोधी टीके की दो खुराकें लगा दी गईं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि व्यक्ति की पहचान प्रसन्न कुमार साहू के तौर पर हुई है। वह रघुपुर गांव का रहने वाला है। साहू शनिवार को टीके के लिए स्लॉट बुक कराने के बाद खुंटापुर में सत्यसाई सरकारी उच्च स्कूल में बनाए अस्थायी टीकाकरण केंद्र गया था।

साहू ने बताया कि पहली खुराक लगाने के बाद उन्हें 30 मिनट की निगरानी में रखा गया था, जिस दौरान एक नर्स ने उन्हें गलती से दूसरी खुराक लगा दी। साहू ने कहा कि ‘मैंने इस बारे में कहा लेकिन तब तक नर्स ने टीका लगा दिया था।’  केंद्र पर्यवेक्षक राजेंद्र बेहरा ने बताया कि उन्हें दो और घंटे निगरानी में रहने को कहा गया था तथा ओआरएस का घोल दिया गया। व्यक्ति टीकाकरण स्थान पर बैठा था न कि निगरानी कक्ष में गया था।

बेहरा ने कहा कि गलती से उन्हें दूसरी खुराक लगा दी गई।’ बेतनती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. सिपुन पांडा ने कहा कि उन्हें शिकायत के बारे में मालूम है और जिम्मेदार शख्स के खिलाफ कोई कार्रवाई करने से पहले जांच समिति मामले को देखेगी।