कोरोना पर राहुल गांधी ने जारी किया श्वेत पत्र, 4 बिंदुओं के जरिए तैयारी की दी सलाह
नई दिल्ली:- देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर भले ही अब धीमी पड़ रही हो लेकिन कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है। देश में मध्यप्रदेश के अलावा अब महाराष्ट्र में भी कोरोना के डेल्टा प्सल वैरिएंट की मौजूदगी पाई गई है। यही नहीं 21 जून के दिन देश में कोरोना वैक्सीनेशन ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ा है। 21 जून को एक दिन में 86 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाई गई हैं। दिल्ली की ओखला मंडी में लोगों की भीड़ जुटी हुई है। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले 90 दिनों के बाद 50000 से कम आए हैं। बीते 24 घंटे में 1167 मरीजों की मौत हुई है। इधर राहुल गांधी ने कोरोना वायरस को लेकर श्वेत पत्र जारी किया है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार के लिए कोरोना पर श्वेत पत्र तैयार किया है। इसमें उन्होंने मोदी सरकार के लिए चार बिंदुओं के जरिए तैयारी करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है और सरकार को इसके खिलाफ तैयारी करनी होगी। राहुल गांधी ने कहा कि दूसरी लहर के दौरान बिस्तर, ऑक्सीजन और मेडिकल उपकरणों की सप्लाई नहीं हो पाई थी, वो तीसरी लहर आने से पहले करनी चाहिए। इसके अलावा गरीबों के खातों में सीधा पैसा जाए, ताकि वो इस महामारी से लड़ सकें। इसके अलावा जिन लोगों ने कोरोना की वजह से अपनों को खोया है, उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि अस्पतालों में पहले से इंतजार कर लेने चाहिए और सरकार ने दूसरी लहर में जो गलतियां की हैं, तीसरी लहर में उससे बचना चाहिए।
मिजोरम: बीते 24 घंटे में 374 नए मामले आए सामने
मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 374 नए मामले सामने आए और एक मौत हुई है। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 17,979 है जिसमें 4,227 सक्रिय मामले, 13,667 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 85 मौतें शामिल हैं।
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 374 नए मामले सामने आए और 1 मौत हुई है। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 17,979 है जिसमें 4,227 सक्रिय मामले, 13,667 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 85 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार
सोमवार को मध्यप्रदेश में 16.95 लाख वैक्सीन लगी- विश्वास सारंग
मध्यप्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सोमवार को 16,95,592 लोगों को वैक्सीन लगाई गईं। इसमें से 16,12,629 लोगों को पहली डोज दी गईं और 82,963 लोगों को दूसरी डोज दी गईं। ये अपने आप में रिकॉर्ड है। हमारा टारगेट तो 10 लाख का था लेकिन हमने 16,95,592 लोगों को वैक्सीन लगाईं।
कोवाक्सिन के तीसरे चरण के आंकड़ों की समीक्षा के लिए बैठक होगी आज
भारत बायोटेक के कोवाक्सिन के तीसरे चरण के आंकड़ों की समीक्षा के लिए विषय विशेषज्ञ समिति की आज बैठक होगी।
महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस के अब तक 21 मामले आए सामने
महाराष्ट्र में कोविड-19 के अत्यधिक संक्रामक स्वरूप ‘डेल्टा प्लस’ के अभी तक 21 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि इस स्वरूप के सबसे अधिक नौ मामले रत्नागिरी, जलगांव में सात मामले, मुंबई में दो और पालघर, ठाणे तथा सिंधुदुर्ग जिले में एक-एक मामला सामने आया है।.
21 जून को 86.16 लाख लोगों को लगाई गई वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत में कल एक दिन में 86.16 लाख (86,16,373) लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। ये अब तक दुनिया में एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड है।
ओडिशा: बीते 24 घंटे में 2957 नए मामले आए सामने
ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 2,957 नए कोरोना मामले, 4,587 रिकवरी और 38 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 34,965 है।
24 घंटे में 42640 मामले दर्ज, 1167 मरीजों की मौत
कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में वायरस के दैनिक मामले 50 हजार से भी कम दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 1167 मरीजों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ा है। बता दें कि बीते 24 घंटे में 42640 नए मामले सामने आए हैं।