अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा सभी वेरिएंट के खिलाफ देश की दोनों वैक्सीन कारगर

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में चल रहे कोरोना टीकाकरण के बीच आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने शुक्रवार को बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कोविशील्ड और कोवाक्सिन अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा के वेरिएंट के खिलाफ कारगर हैं। उन्होंने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि डेल्टा प्लस  देश के 12 देशों में मौजूद है। वहीं भारत में इसके 48 मामलों की पहचान की गई है।
इसके अलावा उन्होंने गर्भवती महिला को लेकर एक और बड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के गाइडलाइंस के अनुसार गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन दी जा सकती है। टीकाकरण गर्भवती महिलाओं में उपयोगी है और इसे दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने इस वायरस को भी अब अलग कर दिया गया है और अल्फा, बीटा, गामा और डेल्टा के लिए जिस तरह का परीक्षण किया था उसी तरह का परीक्षण डेल्टा प्लस पर भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें 7 से 10 दिनों में परिणाम मिलने की उम्मीद है।

बच्चों को वैक्सीन देने में अभी समय
उन्होने बच्चों को वैक्सीन देने के सवाल पर कहा कि अभी अमेरिका ही एक देश है जो इस समय बच्चों को वैक्सीन दे रहा है। क्या बहुत छोटे बच्चों को कभी टीके की आवश्यकता होगी, यह अभी भी एक प्रश्न है। जब तक हमारे पास बच्चों के टीकाकरण पर अधिक डेटा नहीं होगा, हम बड़े पैमाने पर बच्चों का टीकाकरण करने की स्थिति में नहीं होंगे। हालांकि, हमने 2-18 वर्ष की आयु के बच्चों पर एक छोटा सा अध्ययन शुरू किया है और हमारे पास सितंबर या उसके बाद इसके परिणाम होंगे।

देश में 125 जिले ऐसे हैं जहां सिर्फ 100 से अधिक मामले: स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 51,666 कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे। पिछले एक हफ्ते में कोरोना मामलों में 24 फीसदी की कमी आई हैं। देश में 125 जिले ऐसे हैं जहां सिर्फ 100 से अधिक मामले आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि रिकवरी दर बढ़कर 96.7 फीसदी हो गई है। हम रोज 17.58 लाख कोविड टेस्ट कर रहे हैं। देश में अब तक 31,13,18,355 वैक्सीन की डोज दी गई है। पिछले कुछ घंटे में ही देश में 34 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

रीसेंट पोस्ट्स