देश में पिछले 24 घंटो में मिले 46148 नए केस, 979 मरीजों की गई जान

नई दिल्ली:- देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब हल्की होने लगी है, हालांकि पिछले आठ से दस दिनों से कोरोना के दैनिक मामले 50 हजार के आसपास बने हुए हैं। इसके अलावा देश में धीरे-धीरे कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले बढ़ने लगे हैं और मौजूदा समय में देश के 12 राज्यों में इस वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले हैं। हालांकि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट के कई मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 46,148 नए मामले सामने आए।
जल्द बाजार में मिलेगी कोरोना की दवा 2डीजी
कोरोना वायरस से जंग में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से विकसित कोरोना की दवा 2-डीजी के व्यावसायिक लॉन्च का एलान हो गया है। डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज ने कहा कि कोरोना की स्वदेशी दवा 2DG जल्द बाजार में भी मिल सकेगी।

मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर आज से फिर श्रद्धालुओं के लिए खुल गया है। श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे।

राष्ट्रीय रिकवरी रेट 96.80 फीसदी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.89 फीसदी हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.80 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.94 फीसदी है।

चेन्नई: पांच जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा
तमिलनाडु में पांच जुलाई तक कोरोना लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है। हालांकि कुछ मामलों में यहां छूट दी गई है। मंदिर में पूजा-अर्चना, मॉल, जिम को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकता है। वहीं जिलों के भीतर आवाजाही को भी अनुमति मिल गई है।

दिल्ली में खुले जिम
आज से 50 फीसदी क्षमता के साथ दिल्ली के जिम खुल गए। कोरोना पाबंदियों में छूट के बाद जिम खोलने की अनुमति दी गई। जिम के एक मालिक ने कहा कि लोग जिम में दौड़ने के लिए बेताब हैं और हमने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उचित कदम उठाए हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 17,21,268 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 32,36,63,297 हुआ।

 

रीसेंट पोस्ट्स