कोहका में मिला डेंगू का पहला संदिग्ध मरीज, बुखार का कारण दांत दर्द मान रहे थे परिजन

भिलाई:- अवंती बाई चौक कोहका में पटरी पार का पहला डेंगू संदिग्ध मरीज सोमवार को मिला। उसे उपचार के लिए सेक्टर-9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उसकी 9 दिन बाद रैपिड एंटीजेन किट से हुई जांच में रिपोर्ट एनएस-1 पॉजीटिव आई है। 72 वर्षीय इस मरीज को 10 दिनों पहले दांत दर्द के साथ ही तेज बुखार हुआ था। घर के सदस्य उस समय बुखार आने का कारण दांत दर्द को मान रहे थे। लेकिन सेक्टर-9 में भर्ती के पांच दिनों बाद भी बुखार नहीं उतरा तो डॉक्टरों ने डेंगू की जांच कराई। मंगलवार को मरीज का एलाइजा टेस्ट कराया जाएगा।

कंफरर्मेट्री टेस्ट नहीं हुआ सैंपल तक नहीं लिया गया

पटरी पार के इस पहले डेंगू शंकास्पद मरीज की कंफरमेट्री जांच नहीं हो पाई है। इसके लिए सूचना मिलते ही जिला मलेरिया डिपार्टमेंट को मरीज का सैंपल कलेक्टर कर जिला अस्पताल की लैब पहुंचाना था। लेकिन सूचना मिलने के बाद भी सोमवार की शाम तक सैंपल कलेक्ट नहीं हो पाया है।

पटरीपार में रोकथाम को लेकर कोई तैयारी नहीं

पटरी पार डेंगू कंट्रोल करने में कंट्रोल रूप और निगम के बीच कोई को-आर्डिनेशन नहीं दिखाई दिया। सेक्टर-9 द्वारा संदिग्ध मरीज की सूचना देने के बाद भी शाम 6 बजे तक मरीज के घर रोकथाम के लिए कोई नहीं पहुंचा। जबकि सेक्टर-9 से मिले निर्देशानुसार घर के सदस्य इंतजार कर रहे थे। अब तक कोई नहीं पहुंचा।

मरीज के घर के सामने खाली प्लॉट, और ईंट फैक्ट्री

कोहका में रहने वाले इस मरीज के घर में 3 कूलर है। घर वाले उसमें पानी नही डालते हैं। ड्रम में पानी स्टोर भी नहीं करते हैं। लेकिन घर के बिल्कुल सामने खाली प्लाट है, जिसमें मच्छरों को पनपने के लिए ढेर सारे ठिकाने हैं। मात्र 100 गज दूरी पर ईंट फैक्ट्री भी संचालित की जा रही है। इससे लार्वा पनपने की आशंका बढ़ गई है। सेक्टर-9 से सस्पेक्टेड मरीज की जानकारी हमें देर से दी गई, इसलिए कंफरमेंट्री टेस्ट के लिए सैंपल नहीं लिया जा सका है। मंगलवार को हम सैंपल लेकर जिला अस्पताल में जांच कराएंगे। सेक्टर-9 अस्पताल में भी इसकी व्यवस्था है, उनको डेंगू की कंफरमेंट्री जांच खुद शुरू कर देनी चाहिए।

रीसेंट पोस्ट्स