डेंगू लार्वा के रोकथाम के लिए हर घर हो रहा सर्वे, घरों घर जा कर कूलर की जांच की जा रही है…..
हर गली,हर द्वार,अब डेंगू पर वार अभियान तेज…..
दुर्ग/ नगर निगम सीमा अंतर्गत डेंगू रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। निगम के स्वास्थ्य विभाग का अमला गली-मोहल्लों के घर घर जाकर कूलर, पानी टंकी व अन्य पात्र जिसमें पानी भरा है, उसकी जांच कर आवश्यकता अनुसार खाली करा रहे है, निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी ने निर्देश दिए डेंगू रोकथाम अभियान को गंभीरता से लेकर कार्य करने करने के लिए निर्देश देखकर स्वयं घरों घर जाकर अलोकन कर रहे है। निगम स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुलाल निरीक्षक,
मलेरिया विभाग से डॉ मेश्राम,एच0 सी0 सिवारे,आर0के0 बारगटे, आर0के0 वर्मा,एम0के0 कौशिक,और निगम स्वास्थ्य विभाग टीम का अमला घरों में जाकर सर्दी, खांसी व बुखार से पीड़ित मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दी रही है।
नगर पालिक निगम, दुर्ग सीमा अंतर्गत डेंगू के रोकथाम के लिए निगम का अमला जुटा हुआ है, रूक-रूक कर हो रही बारिश के पानी से जल जमाव वाले स्थान और नाली में मच्छर का लार्वा पनपे इसको रोकने मलेरिया एवं जला आइल का छिड़काव किया जा रहा है।
ताकि मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी से बचाओ किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग के कर्मी अब तक 5671 घरों में जाकर कूलर में भरे हुए पानी,पानी टंकी, गमला व अन्य उपयोगी पात्र जिसमें पानी भरा हो जांच कर टेमिफाॅस का छिड़काव निरंतर किया जा रहा है, इसके अलावा दुकानों या किसी भी स्थान पर लार्वा पनपने के स्रोत वाले स्थानों की सघन स्तर पर जांच कर टेमिफाॅस का छिड़काव किया जा रहा है।
निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी ने निर्देश दिए है कि कहीं भी बारिश के पानी से जलजमाव होने वाले स्थानों पर कच्चा रास्ता बनाकर पानी की निकासी करने के साथ वहां पर मलेरिया ऑयल व जला ऑयल छिड़काव निरन्तर करते रहे, ताकि ऐसे स्थानों पर लार्वा को पनपने का अवसर न मिले। वितरण किए जा रहे टेमिफॅास के उपयोग करने की जानकारी दी जा रही है लगभग वार्डो में अधिकतर मलेरिया ऑयल छिड़काव किया जा रहा है।डेंगू नियंत्रण अभियान में टेमिफाॅस वितरण एवं रिफिलिंग, फाॅगिंग,भरे हुए पानी की जांच की जा रही है।