देश में बीते 24 घंटों में सामने आए 45 हजार से अधिक मामले, 817 मौतें
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के 45,951 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,03,62,848 हुई। 817 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,98,454 हो गई है।
60,729 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,94,27,330 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,37,064 है।
ताजा मामले अब 50 हजार से कम आने लगे हैं। 102 दिन बाद पहली बार कोरोना के दैनिक मामले 40 हजार से कम दर्ज हुए। देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब भले ही धीमी पड़ गई हो लेकिन तीसरी लहर की संभावना का डर अभी भी बना हुआ है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार वैक्सीनेशन पर तेजी से काम कर रही है। कोरोना के नियमों का सही से पालन ना करने पर लक्ष्मी नगर बाजार समेत कई बाजारों को पांच जुलाई तक बंद करने का आदेश दिया गया है। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है।
डेल्टा प्लस वैरिएंट के लिए राज्य सरकार पहले से तैयार
एनसीपी के नेता नवाब मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को कोरोना के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस के प्रति सचेत रहने के लिए कहा है। जिस तरह से कोविड की तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। राज्य सरकार पूरी तरह से सतर्क है। ऑक्सीजन क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। कोविड अस्पताल भी बनाए जा रहे हैं। नागपुर में वैक्सीन की कमी होने की वजह से वैक्सीनेशन सेंटर बंद दिखे। एक महिला ने बताया, “हम तीन दिन से परेशान है, हमें आज आने के लिए कल बोला गया था लेकिन आज यहां आकर पता चला कि वैक्सीन ही नहीं है।”
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया कि केंद्र कोविड से मरने वालों के परिवारों को मुआवजा दे। कोर्ट ने कहा कि केंद्र मुआवजा राशि तय कर छह हफ्तों के भीतर राज्य सरकारों को निर्देश दे। साथ ही केंद्र को निर्देश दिया कि मृत्यु प्रमाण पत्र पाने की प्रक्रिया को भी सरल किया जाना चाहिए। दक्षिण पश्चिमी रेलवे के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र से कर्नाटक ट्रेन के जरिए आने वाले यात्रियों को अपने साथ कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज का सर्टिफिकेट और आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लेकर आनी होगी। ओडिशा में बीते 24 घंटे में 3371 नए मामले सामने आए, वहीं 48 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। इसी दौरान 3520 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। ओडिशा में सक्रिय मामलों की संख्या 31422 है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.77 फीसदी हैं। रिकवरी रेट 96.92 फीसदी है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.34 फीसदी है।