कोरोना: देश में 111 दिनों बाद मिले सबसे कम 34,703 नए मरीज, रिकवरी रेट बढ़कर 97.17 प्रतिशत

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी समाप्त होने के कगार पर है लेकिन तीसरी लहर की संभावना ने स्वास्थ्य मंत्रालय और सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के 34 हजार 703 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कि पिछले 111 दिनों में सबसे कम हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 101 दिनों के बाद भारत में एक्टिव केस भी अपने निचले स्तर पर आ गए हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 4 लाख 64 हजार 357 इलाजरत मरीज हैं।भारत में पिछले 24 घंटों में 34,703 नए कोविड मामले सामने आए; सक्रिय मामले घटकर पिछले 111 दिनों के न्यूनतम आंकड़े 4,64,357 पर पहुंच गए हैं।

अब देश में कुल संक्रमितों का 1.52 फीसदी एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 51 हजार 864 मरीज ठीक भी हुए हैं। लगातार 54 दिनों से कोरोना के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वालों की संख्या ज्यादा रही है। वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी बढ़कर 97.17 फीसदी पर पहुंच गई है। इधर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,47,424 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 42,14,24,881 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

रीसेंट पोस्ट्स