किसान प्रदर्शनकारियों ने किया ऐलान: हमारा अगला स्टॉप यूपी है, बीजेपी को उसके गढ़ में लगाएंगे किनारे
नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्र सरकार के लाए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गुरुवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर फिर से धरने की शुरुआत की है। हालांकि, किसानों ने अब ऐलान किया है कि उनका अगला स्टॉप उत्तर प्रदेश है, जहां प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी को ‘अलग-थलग’ करने की योजना बनाई है। प्रदर्शनकारी किसान एक बार फिर से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के साथ उत्तर प्रदेश में व्यापक विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं।
सिंघु बॉर्डर पर मौजूद किसान नेता प्रेम सिंह भांगु ने कहा, ‘हमारा अगला स्टॉप उत्तर प्रदेश है, जो बीजेपी का गढ़ है। हम बीजेपी को पूरी तरह अलग-थलग कर देंगे।’ समाचार एजेंसी एएनआई से भागु ने कहा, ‘हम बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन कृषि कानूनों को वापस लेने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।’
Our next stop will be Uttar Pradesh, BJP's heartland. Our UP mission will begin on Sept 5. We'll totally isolate BJP. There is no alternative other than to repeal three farm laws. We are ready for talks: Prem Singh Bhangu (in Pic 1), Farmer leader at Singhu (Delhi-Haryana) border pic.twitter.com/K5cbEwFLGy
— ANI (@ANI) July 22, 2021
बता दें कि किसानों ने अभी तक सरकार से 11 दौर की वार्ताएं की हैं लेकिन कोई हल नहीं निका। हालांकि, अब लंबे समय से यह वार्ता रुकी हुई है। सैकड़ों की संख्या में किसान दिल्ली के सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डरों पर बीते साल नवंबर से ही तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान इन तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। आंदोलनकारी किसानों ने आज से दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन का ऐलान किया है। आज से हर रोज 200 किसान जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन करेंगे। किसानों ने ऐलान किया है कि यह धरना संसद की कार्यवाही की तर्ज भी चलेगा, जिसमें रोज स्पीकर और डिप्टी स्पीकर चुने जाएंगे और बिलों पर चर्चा होगी। किसानों की यह संसद 13 अगस्त यानी संसद के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन तक चलेगी।