जोमैटो: 53 फीसदी प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ शेयर, एक लाख करोड़ के पार बाजार पूंजीकरण
डिलीवरी के अलावा अपने प्लेटफॉर्म पर विभिन्न रेस्टोरेंट के मेन्यू उपलब्ध कराने वाली कंपनी जोमैटो का शेयर आज अपने इश्यू प्राइस से 53 फीसदी प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर यह 51.32 फीसदी प्रीमियम के साथ 115 रुपये पर खुला। वहीं नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर यह 52.63 फीसदी प्रीमियम के साथ 116 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ।
एक लाख करोड़ रुपये के पार बाजार पूंजीकरण
इसके साथ ही जोमैटो ने शुक्रवार को इतिहास रचा क्योंकि यह स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होने वाली देश की पहली यूनिकॉर्न कंपनी है। सूचीबद्ध होने के कुछ देर बाद ही शेयर 138 रुपये पर पहुंच गया। कंपनी का बाजार पूंजीकरण (बाजार हैसियत) एक लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। इसके साथ ही बाजार पूंजीकरण के हिसाब से जोमैटो देश की शीर्ष 100 कंपनियों में शामिल हो गई। निवेशकों के लिए इसका लॉट साइज 195 शेयरों का था। यानी 195 शेयर और इसके मल्टीपल में शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती थी। जोमैटो पहले ही 13 जुलाई को 186 एंकर निवेशकों से 4,196.51 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।
अंतिम दिन प्राप्त हुईं 38 गुना ज्यादा बोलियां
आईपीओ को तीसरे और अंतिम दिन 38 गुना ज्यादा बोलियां प्राप्त हुई थीं। आईपीओ के पहले दो दिनों में शांत रहने वाले खुदरा निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित शेयरों की संख्या की तुलना में कई गुना अधिक बोलियां लगाई। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, ऑनलाइन फूड वितरण कंपनी जोमैटो को इस पेशकश के तहत शामिल 71.92 करोड़ शेयरों के मुकाबले कुल 2,751.25 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मिले। गैर-संस्थागत निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित हिस्से के 19.42 करोड़ शेयरों की तुलना में 640 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन दिए। जो आरक्षित शेयरों की तुलना में 52 फीसदी अधिक हैं।
संस्थापक ने रिलायंस जियो को किया धन्यवाद
जोमैटो की शानदार लिस्टिंग के बाद शेयरधारकों को लिखे एक पत्र के जरिए जोमैटो के संस्थापक और सीईओ दीपिंदर गोयल ने इसे एक एतिहासिक दिन बताते हुए रिलायंस जियो को धन्यवाद कहा। दीपिंदर ने जोमैटो की बुलंदी का श्रेय रिलायंस जियो को दिया और कहा कि भारत में जियो ने अविश्वसनीय प्रगति की है। विकसित वेब इको-सिस्टम की वजह से आज हम यहां हैं।