छत्तीसगढ़ में ACB की बड़ी कार्रवाई: संयुक्त संचालक और लेखापाल रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने दो अधिकारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है. ACB ने जिन अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है, उनमें लोक शिक्षण संचालनालय के संयुक्त संचालक एन के अग्रवाल शामिल है. जिन्हें 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा बिलाईगढ़ में लेखापाल रतराम बंजारे भी रिश्वत लेते पकड़ा गया है. इसके साथ ही एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने कई अलग-अलग जगहों पर भी छापेमार कार्रवाई की है. जिसका खुलासा देर शाम तक हो सकता है.

रीसेंट पोस्ट्स