128 लाख की लागत से सर्वसुविधायुक्त दो बड़े कॉलेजो का संधारण, उच्च शिक्षा के लिए उचित वातावरण भी आवश्यक : वोरा

 दुर्ग: शहर के शासकीय वा.वा. पाटनकर कन्या महाविद्यालय एवं साइंस महाविद्यालय के समग्र विकास के लिए विधायक अरुण वोरा ने 128 लाख की राशि से किए जा रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। जिसके अंतर्गत 64 लाख से साइंस कॉलेज एवं 64 लाख रुपए से कन्या महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी प्रतिमा स्थल का सौदर्यीकरण, पुस्तकालय भवन, प्रसाधन, सायकल स्टैण्ड, स्मार्ट क्लास एवं पेवर ब्लाक लगाने के कार्य किए जा रहे है। विधायक वोरा ने कहा कि राज्य शासन द्वारा विकास के साथ सरकार से शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ी राशि मिलने से मुख्यालय के स्वरुप में बदलाव नजर आ रहा है। कॉलेजो में स्वच्छ सुंदर व सुरक्षितभवनों के तहत् पूर्व में भी छात्र-छात्राओं के लिए माननीय श्री मोतीलाल वोरा की सांसद  निधि से मुख्य द्वार पर प्रतिक्षालय, सायकल स्टैण्ड, कैटिंन व प्रयोगशाला के अलावा अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया जा चुका है। वर्तमान में जिला खनिज न्यास निधि से भी राशि उपलब्ध करायी गई है। जिससे उच्च शिक्षा के लिए कॉलेजो में बढ़ती छात्र-छात्राओं की संख्या के कारण विस्तार के साथ ही अध्यायपन हेतु अच्छा वातावरण के लिए निरंतर प्रयास जारी है। जिससे छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा एवं रोजगार मिलने के अवसर मिलेंगे। श्री वोरा ने शहर की आम जनता को मूलभूत सुविधा के साथ चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा एक बड़े बजट की राशि उपलब्ध करवाने हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार माना है।  महाविद्यालय में पौधारोपण भी किया गया। विकास कार्यो की प्रगति देखने प्राचार्य डॉ. सुशील तिवारी, डॉ. डीसी अग्रवाल, डॉ. रितु दुबे, जनभागीदारी अध्यक्ष प्रीति मिश्रा, एल्डरमेन राजेश शर्मा, प्रकाश गीते, विजय यादव मौजूद थे।

रीसेंट पोस्ट्स