बारिश: पिछले 36 घंटे में 15.6 मिमी पानी गिरा, एक अगस्त तक अच्छी बारिश के आसार
दुर्ग। जुलाई के अब तक बीते 28 दिनों में से 12 दिनों में बारिश हुई। 12 दिन सूखे की स्थिति रही और 4 दिन सिर्फ बूंदाबांदी हुई। इस दौरान 161.6 मिमी पानी गिरा। इस दौरान सबसे अधिक पानी 2 जुलाई को 43.6 मिमी पानी गिरा। अन्य दिनों में शेष बारिश हुई। अभी एक अगस्त तक बरसात होने की संभावना है। वैसे एक जून से 28 जुलाई तक दुर्ग-भिलाई में 474.2 मिमी बारिश हो चुकी है। सामान्यतः 463.4 मिमी बारिश होनी थी। यह सामान्य से 2 फीसदी अधिक है।
प्रकाश की अवधि दिन में 6-6 घंटे रही, तापमान करीब 34 डिग्री रहा
जुलाई महीने के 28 दिनों में से 16 दिनों तक दिन में प्रकाश की अवधि 6-6 घंटे से अधिक रही। इस दौरान दिन का पारा भी 32 से 34 डिग्री के बीच बना रहा। इसकी वजह से दिन में उमस की स्थिति लगातार बनी रही। जलाई के 12 दिनों में बिलकुल पानी नहीं गिरा। इसकी वजह से गर्मी का अहसास होता रहा और इसी वजह से खेतों में फसलों की बोवाई का काम भी प्रभावित होता रहा। अब बारिश की स्थिति बनी है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है।
बुधवार को ही जिले में 6.8 मिमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई
बुधवार को दुर्ग-भिलाई में 6.8 मिमी पानी गिरा। शतप्रतिशत बादल छाए रहे। दिन में रुक-रुककर बारिश होती रही। इसकी वजह से दिन और रात के तापमान में सिर्फ 5 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा। न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस रहा। फिर यह राज्य में सबसे अधिक रहा। यह सामान्य से क्रमश: 2 और 4 डिग्री सेल्सियस कम रहा। सुबह वातावरण में नमी की मात्रा 91 और शाम को 89 फीसदी रही।
वायुमंडल में तीन सिस्टम सक्रिय इसलिए जिले में हो रही अच्छी बारिश
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक हरिप्रसाद चंद्रा ने बताया कि अभी तीन सिस्टम सक्रिय है। बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर बना हुआ है। ऊपर हवाओं का एक गोल हवा का घेरा बना हुआ है। साथ ही एक मानसून ट्रफ फिरोजपुर से बोकारो तक बना हुआ है। यह 0.9 किमी ऊंचाई तक फैला हुआ है। इसकी वजह से लगातार बारिश हो रही है। अब 1 अगस्त तक इसी तरह की स्थिति के बने रहने की संभावना है।