चार पहिया वाहन में घूम घूम कर रेकी करने के बाद साथियों को बुलाकर चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह चढा पुलिस के हत्थे
दुर्ग। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग ग्रामीण अनंत कुमार साहू पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन आकाश राव गिरिपुंजे के पर्यवेक्षण में जिले में सक्रिय चोरों के गिरोह को पकड़ने में थाना अंडा पुलिस टीम को सफलता मिली। राजनांदगांव व दुर्ग में चोरों के गिरोह के द्वारा क्षेत्र में चार पहिया एवं दोपहिया वाहन तथा बैटरी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।
थाना अंडा के ग्राम विनायकपुर में दिनांक 10:03 2021 को दरमियानी रात को वाहन बोलेरो सीजी 07 एम ए 0618 एवं वहीं पास में खड़े वाहन हाईवा ट्रक में लगे दो नग बैटरी को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे जिस संबंध में थाना अंडा में क्रमशः अपराध क्रमांक 40/ 2021 धारा 379 भा द वि, अपराध क्रमांक 105/ 2021 धारा 379 भादवी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना के अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल ग्राम विनायकपुर आने जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज एवं घटना के दिन आने जाने वाले के संबंध में आसपास ग्रामीणों से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर अपने मुखबिर तंत्र के आधार पर आरोपीगणों की सघन पता तलाश प्रारंभ की गई टीम द्वारा सीसीटीवी तकनीकी साक्ष्य की मदद से आरोपियों के संबंध में पुख्ता जानकारी होने पर पुलिस टीम रवाना की गई।
आरोपीगण
1) पूनम साहू उर्फ पप्पू पिता भागीरथी साहू उम्र 22 वर्ष पता स्टेशन मरोदा विजय चौक थाना नेवई जिला दुर्ग
2)कामता ठाकुर उर्फ भोला पिता भुजबल ठाकुर उम्र 25 वर्ष पता ग्राम देउर कोना (शिव कोकड़ी )थाना बोरी जिला दुर्ग
3) गेम दास साहू पिता नवल दास साहू उम्र 33 वर्ष पता स्टेशन मरोदा थाना निवाई जिला दुर्ग
4) कौशल कुमार गेंडे पिता तखत गेंडे उम्र 33 वर्ष पता स्टेशन मरौदा उमरपोटी रोड डिपरा पारा थाना नेवई जिला दुर्ग
5)नागेश्वर यादव पिता होरी लाल यादव उम्र 23 वर्ष पता स्टेशन मरोदा इंदिरा चौक थाना नेवई जिला दुर्ग
6)विधि से संघर्षरत अपचारी बालक
को पता तलाश कर गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण
1. थाना बोरी के अपराध क्रमांक 141 /2021 धारा 379 भादवि में चोरी किए गए मोटरसाइकल होंडा लिवो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर आरोपी गणों के द्वारा बदलकर उपयोग किया जा रहा था
2. थाना अंडा क्षेत्र अंतर्गत में चोरी गयी बोलेरो वाहन के बैटरी एवं
3. ट्रक हाईवा के बैटरी कुल 04 नग को बरामद किया गया तथा घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन XYLO को बरामद कर जप्त किया गया।
प्रकरण के आरोपी गणों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उक्त कार्य में थाना अंडा पुलिस निरीक्षक श्रुति सिंह उप निरीक्षक बलदाऊ चंद्राकर सहायक उपनिरीक्षक सुंदरलाल नेताम प्रधान आरक्षक रोहित साहू प्रधान आरक्षक कमलेश साहू आरक्षक अश्वनी यदु आरक्षक जी सामुएल थाना अंडा पुलिस स्टाफ तथा साइबर सेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।