10 दिन बाद दूसरी बार पुलिस की कार्रवाई: दुर्ग-भिलाई के कबाड़ी के यहां छापा, चोरी की गाड़ियों को स्क्रैप में बदलने वाला गिरफ्तार
दुर्ग। छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने ट्विनसिटी के बड़े कबाड़ी के ठिकाने पर छापेमार कार्रवाई की है। यह कबाड़ी लंबे समय से चोरी की गाड़ियों, स्क्रैप की खरीदी-बिक्री कर रहा था। इसने यहां चोरी के सामान को खपाने का पूरा इंतजाम भी रखा था। यहां तक कि ट्रकों की चेचिस को काटकर उसे कबाड़ में बदलने का काम किया जा रहा था।
भिलाई के बड़े कबाड़ी पर कार्रवाई
जिले में पुलिस कबाड़ियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। 10 दिन पहले ही 20 कबाड़ियों पर छापेमार कार्रवाई की थी, जहां से भारी मात्रा में स्क्रैप बरामद किया गया था। अब दुर्ग पुलिस ने नामी कबाड़ी ललित के बेटे प्रेमलाल को गिरफ्तार किया है।
सीएसपी विश्वास चंद्राकर ने बताया कि एसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गैर कानूनी काम करने वालों को कतई छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि ललित कबाड़ी के यहां से ट्रकों के चेचिस और कई पार्ट्स बरामद किए गए है। मौके से तीन ट्रक मिले हैं, जिसके चेचिस और पार्ट्स अलग-अलग थे। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपी माल खपाने के लिए इस तरह का काम कर रहा था। मामले में अन्य जानकारियां जुटाई जा रही है। इसमें किसी बड़े चोर गिरोह का हाथ हो सकता है, जो चोरी की गाड़ियों को इस तरह ठिकाने लगाता है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर किया गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जामुल थाने के अंतर्गत पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंडस्ट्रियल क्षेत्र भिलाई स्थित के.एल इंजीनियरिंग में अवैध रुप से कबाड़ छुपा कर रखने की सूचना मिलने पर थाना जामुल पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी का संदेही प्रेम लाल साहू को पकड़ा गया। पूछताछ में लोहे के स्क्रैप से संबंधित कोई कानूनी दस्तावेज दिखा नहीं पाया।