मंत्री ताम्रध्वज साहू के जन्मदिन पर समर्थकों में उत्साह का माहौल, बधाई देने वालों का लगा रहा तांता

दुर्ग(चिन्तक)। छत्तीसगढ़ के मंत्री ताम्रध्वज साहू शुक्रवार को अपना 72 वां जन्मदिन मना रहे हैं। प्रदेश के गृह, जेल, लोक निर्माण, धर्मस्व व पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू के जन्मदिन पर आज उनके निवास पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल दिखा। पूरे प्रदेश से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। कोई गुलदस्ता तो कोई मिठाई का डिब्बा लेकर अपने लाड़ले मंत्री को बधाई देने पहुंच रहे थे। इस दौरान लोगों ने मंत्री साहू को गुलदस्ता भेंटकर उनका मुंह मीठा कराया और साथ में सेल्फी लेकर इस पल को यादगार बनाया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को जन्मदिन मना रहे गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को बधाई दी। जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्होंने ट्विट कर कहा कि छत्तीसगढ़ के गृह पर्यटन एवं लोक निर्माण मंत्री बड़े भैया श्री ताम्रध्वज साहू जी को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना करता हूं।
मृदुभाषी, मिलनसार व सरल व्यक्तित्व के धनी प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज के जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को उनके निवास का माहौल किसी त्योहार से कम नहीं लगा। सुबह से ही समर्थकों में उन्हें बधाई देने की होड़ लगी रही। दुर्ग जिले के साथ ही बालोद, बेमेतरा व रायपुर से भी समर्थकों की लंबी लाइन लगी रही। ताम्रध्वज साहू ने भी किसी को निराश नहीं किया सभी से उन्होंने आत्मियता के साथ मुलाकात की। इस उत्सवभरे माहौल के अलावा फोनए व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर भी उन्हें बधाइयां मिली। पारिवारिक मित्रों एवं सगे संबंधियों के भी फोन आते रहे।
ताम्रध्वज साहू का एक लंबा निर्विवाद राजनीतिक सफर रहा है। उन्होंने अब तक अपने राजनीतिक जीवन में दोस्त ही ज्यादा बनाए हैं। इसका नजारा शुक्रवार को उनके निवास पर देखने को मिला। सुबह 5 बजे से ही उनके निवास के सामने उनके समर्थक जुटने लगे थे। कोई केक लेकर आया था तो कोई मिठाई। कोई गुलदस्ता लिये खड़ा था तो किसी के हाथ में फूलमाला थी। मंत्री ताम्रध्वज ने सभी से प्रेम पूर्वक मुलाकात कर बधाई स्वीकार की। इस दौरान सभी का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने किसी को नाराज नहीं किया। जो समर्थक केक लेकर पहुंचे उनके साथ केक काटा, मिठाई लाने वालों के साथ मुंह मीठा किया।
मंत्री ताम्रध्वज साहू के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर भी दो बड़े कार्यक्रम हुए। गुरुवार शाम को पहला कार्यक्रम होटल अमित पार्क में और दूसरा कार्यक्रम होटल सेंट्रल पार्क में आयोजित किया गया था। दोनों आयोजनों में शहर के कांग्र्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समर्थकों के इस अभूतपूर्व स्नेह को देखकर मंत्री ताम्रध्वज साहू गदगद हो गए। उन्होंने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर अपने समर्थकों के साथ काफी लंबा समय बिताया। इस दौरान केक काटाने के साथ सामूहिक भोज कार्यक्रम में भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि समर्थकों का ऐसा स्नेह जीवन में हर पल याद रहेगा।