जम्मू-कश्मीर: आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच बडगाम में हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दूसरा गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। मारे गए आतंकी के पास से एक एके 47 राइफल और एक पिस्टल बरामद बरामद हुआ है। वहीं एक अन्य आतंकी मुठभेड़ स्थल से भाग निकला था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में आईजीपी कश्मीर जोन, विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से फरार हुए दूसरे आतंकवादी को ख्रिव इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से एक पिस्टल और एक ग्रेनेड भी मिला है।
बता दें कि बडगाम के मोचवा चदूरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस, सेना की 50-आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स) और सीआरपीएफ की बटालियन-181 द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था। तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही आतंकवादियों की मौजूदगी का पता चला, उन्हें आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया। हालांकि आतंकियों ने आत्मसमर्पण करने के बजाय संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में आतंकी संगठन अल-बद्र का एक आतंकवादी मारा गया और उसका शव मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया। उसकी पहचान शाकिर बशीर डार पुत्र बशीर अहमद डार निवासी गोरीपोरा अवंतीपोरा के रूप में हुई है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मारा गया आतंकवादी विभिन्न आतंकी मामलों में शामिल समूहों का हिस्सा था। उसके खिलाफ कई आतंकी अपराध के मामले दर्ज किए गए थे। शाकिर बशीर पहले आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ एक आतंकवादी सहयोगी के रूप में काम कर रहा था। हाल ही में आतंकी संगठन अल-बद्र के आतंकी गुट में शामिल हो गया। मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार, गोला बारूद एक एके-47 राइफल के साथ दो मैगजीन, 32 कारतूस, दो मैगजीन के साथ एक चीन निर्मित पिस्टल व अन्य सामग्री बरामद हुई।
उक्त ऑपरेशन के दौरान एक अन्य आतंकवादी मुठभेड़ स्थल से भागने में सफल रहा। जिसकी सूचना अवंतीपोरा पुलिस के साथ साझा की गई। अवंतीपोरा पुलिस ने सेना की 50-आरआर और सीआरपीएफक की बटालियन-185 के साथ ख्रिव क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान फरार हुए आतंकवादी का पता लगा लिया गया। उसे ट्रक में छिपाकर ले जाने वाले ड्राइवर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। आतंकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ख्रिव निवासी शब्बीर अहमद नजर के रूप में हुई है। ट्रक के चालक की पहचान ग्रतवानी मोहल्ला ख्रिव निवासी मोहम्मद शफी डार के रूप में हुई है। उक्त ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने भागे हुए आतंकवादी को ट्रैक करने में बेहतरीन तालमेल दिखाने के लिए पुलिस व अन्य सुरक्षाबलों की संयुक्त टीमों को बधाई दी है। इसके अलावा विजय कुमार ने नए भर्ती हुए आतंकवादियों के माता-पिता से अपने बच्चों को मुख्यधारा में वापस लाने की अपील की है।