पाक की नापाक हरकत: ड्रोन से अमृतसर में गिराए हथियार, पुलिस ने हैंड ग्रेनेड, आईईडी और कारतूस बरामद किए

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पंजाब सीमा पर वह लगातार इस कोशिश में लगा हुआ कि किसी भी तरह अपने साथियों तक हथियार पहुंचा सके। पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए हथियारों का जखीरा भेजा। हालांकि गांव वालों की सतर्कता के बाद पंजाब पुलिस ने इसे बरामद कर लिया है। पाकिस्तान ने सात थैलियों में आईईडी, हैंड ग्रेनेड और कारतूस भेजे थे। सूचना के आधार पर पंजाब पुलिस ने इन हथियारों को बरामद कर पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

इस घटना के बारे में पंजाब डीजीपी ने एक प्रेसवर्ता कि और इसकी जानकारी दी।  उनका कहना था कि हमें सूचना मिली कि अमृतसर के पास के एक गांव से 7-8 अगस्त की रात ड्रोन को देखा गया।

हमें अमृतसर के पास के एक गांव से 7-8 अगस्त की रात को सूचना मिली कि सरहद पार से ड्रोन आते देखा गया और कुछ गिरने की आवाज़ आई। हमें संदिग्ध वस्तु मिलने की भी सूचना मिली थी जिसमें सात थैलियों में आईईडी, हैंड ग्रेनेड और कारतूस मिले।

-दिनकर गुप्ता, डीजीपी पंजाब।

रीसेंट पोस्ट्स