निगम परिसर में महापौर और आयुक्त के हाथों 32 कर्मचारियों को मिला सम्मान
दुर्गं। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कोरोना कॉल के दौरान अच्छे एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निगम के 32 कर्मचारियों को नगर निगम मुख्यालय में शहर के महापौर धीरज बाकलीवाल और निगमायुक्त हरेश मंडावी ने सम्मानित किया ! इस कार्यक्रम के अवसर पर सभापति राजेश यादव,एमआईसी सदस्य अब्दुल गनी, दीपक साहू, संजय कोहले, सत्यवती वर्मा, भोला महोबिया, कोविड-19 महामारी के दौर नागरिकों की सुरक्षा बनाए रखने टीम भावना से कार्य करने के लिए अस्पताल की व्यवस्था एवं टीकाकरण कार्य के लिए कोविड-19 के रोकथाम के लिए साफ-सफाई, कंटेनमेंट जोन एवं सैनिटाइजर कार्य के लिए कोविद 19 के दौरान लिपिक कार्य हेतु सहायक राजस्व निरीक्षक सहायक राजस्व निरीक्षक योगेश सूरे, सहायक राजस्व निरीक्षक हेमलता वर्मा, सहायक राजस्व निरीक्षक शौयब अहमद, सफाई दरोगा सुरेश भारती, शेखर वर्मा पीआईयू, विजय राजपूत कम्प्यूटर कार्य, श्रीमती दामिनी भुवाल कम्प्यूटर कार्य, बालमुकुंद साहू, नंद कुमार निषाद, लोकेश दास, उपेंद्र बारले, खिलेंद्र जांगड़े, डोमेन्द्र सूर्यवंशी, नईम खान ने पूरे कोरोना काल मे जरूरत मन्दो को समय पर भोजन वितरण हेतु, दयालु दास, संगीता ब्रम्हडे और अस्थाई सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह न करते कोविद 19 के तहत शंकराचार्य/जिला अस्पताल में बेहतर कार्य किया गया, पूर्णानंद साहू, संदीप कुमार आनंद, विकास बघेल, मन्थिर नायक, टीजेश देशमुख,नितेश दिल्लीवार और राजकुमार साहू।
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुलिस ग्राउण्ड में परिवहन एवं प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा
राजू चंद्राकर सहायक राजस्व निरीक्षक को कोविद नियंत्रण हेतु पॉजिटिव घरो में स्टिंगर चस्पा और दवाई वितरण करने पर,एम.कृष्णा वाहन चालक, अजय देश लहरे सफाई मित्र और राम अवतार महिलाए सफाई मित्र को कोविद मरीजो के घर-घर जाकर सेनिटाइजर छिड़काव करना, नंदनी यादव कंप्यूटर ऑपरेटर को कोविद टीकाकरण हेतु निरन्तर वेरिफायर कार्य किया गया इसके लिए इन्हें भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।निगम के कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित पार्षद निर्मला साहू,श्रद्धा सोनी,एल्डरमेन रत्ना नारमदेव, जगमोहन ढीमर, देव सिन्हा, अजय गुप्ता, कृष्ण देवांगन, निगम अधिकारी कार्यपालन अभियंता एमपी गोस्वामी, कार्यपालन अभियंता आरके पांडेय, जितेंद्र समैया, भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी, सहायक अभियंता वीपी मिश्रा, आरके पालिया, सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान,विनोद मांझी,आसमा डहरिया, भारती ठाकुर,विकास दमाहे, प्रभारी बाजार अधिकारी शिव शर्मा, समेत अन्य मौजूद थे।