ओडिशा: 323 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले का पर्दाफाश, एक सीए समेत दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार

भुवनेश्वर। डिशा की जीएसटी प्रवर्तन इकाई ने 323 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले का पर्दाफाश किया है और इस घोटाले को अंजाम देने वाले दो मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट भी शामिल है।

राज्य की जीएसटी प्रवर्तन शाखा ने गुरुवार को झारसुगुड़ा के चार्टर्ड अकाउंटेंट अमित कुमार अग्रवाल और भुवनेश्वर स्थित एसएस सिंडिकेट के मालिक सतेंद्र कुमार यादव को गिरफ्तार किया। आधिकारिक बयान के अनुसार अग्रवाल को झारसुगुडा में और यादव को भुवनेश्वर में गिरफ्तार किया गया। बयान में कहा गया है कि दोनों को 13 फर्जी कंपनियां बनाने और इनका संचालन करने में मास्टरमाइंड माना जा रहा है।

 

रीसेंट पोस्ट्स